कोटवा नहर चौक से 81 कार्टून विदेशी शराब जब्त

चालक गिरफ्तार, कोटवा के तीन धंधेबाज चिह्नित गोपालगंज से बिक्री को लायी जा रही थी कोटवा कोटवा : स्थानीय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार की रात शराब की बड़ी खेप बरामद की. कोटवा के समीप एनएच 28 पर तिरहुत मुख्य नहर के पास छापेमारी कर पुलिस द्वारा 2508 बोतल विदेशी शराब बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 1:03 AM

चालक गिरफ्तार, कोटवा के तीन धंधेबाज चिह्नित

गोपालगंज से बिक्री को लायी जा रही थी कोटवा
कोटवा : स्थानीय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार की रात शराब की बड़ी खेप बरामद की. कोटवा के समीप एनएच 28 पर तिरहुत मुख्य नहर के पास छापेमारी कर पुलिस द्वारा 2508 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
पिकअप वैन पर रखकर शराब गोपालगंज से कोटवा लाया जा रहा था. इस दौरान राजापुर गांव निवासी चालक रमेश यादव को गिरफ्तार कर पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दो टीम बनाकर कार्रवाई की गयी. जब्त शराब की मात्रा 717 लीटर बतायी गयी है, जो 81 कार्टन में रखा हुआ था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 180 एमएल का 1536 बोतल, 375 एमएल का 768 बोतल एवं 750 एमएल का 204 बोतल शराब बरामद किया गया है. जब्त सभी शराब रॉयल स्टेग ब्रांड का है जो हरियाणा निर्मित है.
पुलिस के समक्ष पूछताछ में चालक द्वारा कारोबारी के रूप में कोटवा के मिथलेश सिंह, अभिषेक कुमार एवं राहुल सिंह का नाम बताया गया है. पुलिस द्वारा वाहन मालिक, गिरफ्तार चालक एवं तीनों युवकों पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष भवनाथ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version