दो दर्जन स्वीकृत अपूर्ण योजनाओं की वसूली राशि
मोतिहारी : जिला परिषद की दर्जनों योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पायी हैं. इन वर्षों पुरानी अपूर्ण योजनाओं को जिला परिषद प्रशासन ने निरस्त कर दिया है. मामले में करीब दो दर्जन योजनाओं की एडवांस राशि कनीय अभियंताओं से वसूल की गयी है. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति के बाद भी निर्माण शुरू नहीं करायी गयी थी. […]
मोतिहारी : जिला परिषद की दर्जनों योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पायी हैं. इन वर्षों पुरानी अपूर्ण योजनाओं को जिला परिषद प्रशासन ने निरस्त कर दिया है. मामले में करीब दो दर्जन योजनाओं की एडवांस राशि कनीय अभियंताओं से वसूल की गयी है. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति के बाद भी निर्माण शुरू नहीं करायी गयी थी.
इनमें कई योजनाएं वर्ष 2010 एवं 12-13 से अपूर्ण चल रहा था. मामला विकास कार्य योजना की समीक्षा के दौरान सामने आयी. जिसपर संज्ञान लेते हुए जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने संबंधित जेइ को योजना में ली गयी एडवांस राशि को तय समय के भीतर वापस करने का निर्देश दिया. विभागीय जानकारों की माने तो स्वीकृत योजनाओं को लेकर पहले तो अभियंता ने रुचि नहीं दिखाई. तो इनमें कई योजनाओं का कार्य अन्य विकास कोष से पूरा हो गयी. जिस कारण तकनीकी पेंच में मामला उलझ गयी.