एेतिहासिक होगी संत रविदास की जयंती

मोतिहारी : पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संत रविदास की जयंती एेतिहासिक होगी और पूर्वी चम्पारण सहित पूरे बिहार से भीड़ उमड़ेगी. जयंती को ले लोगों में खास उत्साह है.उक्त बातें बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम ने कही. उन्होंने जयंती पर दस फरवरी को लोगों से अपने-अपने घरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 6:08 AM

मोतिहारी : पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संत रविदास की जयंती एेतिहासिक होगी और पूर्वी चम्पारण सहित पूरे बिहार से भीड़ उमड़ेगी. जयंती को ले लोगों में खास उत्साह है.उक्त बातें बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम ने कही. उन्होंने जयंती पर दस फरवरी को लोगों से अपने-अपने घरों में दीपावली की तरह दीए जलाने की अपील की और 26 फरवरी को पटना पहुंचने का आहवान किया. कहा कि जयंती समारोह 26 को मनाया जाएगा.

इस अवसर पर बिहार विधान सभा के सचेतक राजेन्द्र राम ने संत रविदास जी जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की और समारोह में एेतिहासिक भीड़ जुटाने की बात कही.मौके पर विधायक डा. शमीम अहमद,डा. राजेश कुमार ने संबोधित किया. इस अवसर पर मुखलाल राम, राजू बैठा, प्रेमचन्द्र प्रभाकर, रमेश राम, किरण राम, बीरेन्द्र राम आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने की जबकि संचालन किरण राम ने किया.