लखौरा में दहेज के लिए बहू की हत्या

मोतिहारी : दहेज में बाइक व सोने की चेन के साथ पांच लाख रुपये नकद के लिए ससुरालवालों ने अपनी बहू पिंकी को मौत की निंद सुला दी. घटना लखौरा थाना की बरवां गांव की है. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई पंकज साह ने बताया कि छोटी बहन पिंकी की शादी 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 6:11 AM

मोतिहारी : दहेज में बाइक व सोने की चेन के साथ पांच लाख रुपये नकद के लिए ससुरालवालों ने अपनी बहू पिंकी को मौत की निंद सुला दी. घटना लखौरा थाना की बरवां गांव की है. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई पंकज साह ने बताया कि छोटी बहन पिंकी की शादी 19 मई 2015 को लखौरा थाना के बरवां निवासी जगदेव साह के पुत्र अशीष कुमार उर्फ टुन्ना साह के साथ की थी. शादी के बाद से ही बाइक, सोने की चेन व नकद की मांग की जाने लगी.

शादी के दौरान नकद पांच लाख रूपये व अन्य समान दिया था. पुन: डिमांड किये जाने पर असमर्थता जतायी. दहेज को लेकर आपस में पंचायती भी हुई लेकिन पिंकी के ससुराल वाले नहीं माने. इस दौरान उसे प्रताड़ित कर मारपीट करते रहे. मांग पूरी नहीं होने पर अंतत: उसे मौत की निंद सुला दिया. घटना के बाद से परिजन घर छोड़ फरार है. मामले में पिंकी के सास, ससुर, बहनोई, ननद व पति को आरोपित किया गया है. लखौरा पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
मोतिहारी सेना के जवान मोहम्मद इसलाम की मौत रविवार को हृदय गति रुकने से हो गयी. वह नागालैंड के दीमापुर आर्मी पोस्टल सर्विस में कार्यरत था. छुट्टी पर आये इसलाम आर्मी कैंप जाने के लिए बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन अमरनाथ एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचा. इसी दौरान स्टेशन प्लेटफॉर्म पर अचानक वह बेहोश हो गया. मौके पर उपस्थित उसके पुत्र इमरान ने पिता को बदहोशी की स्थिति में ईजाल के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह डुमरियाघाट थाना के रामपुर खजुरिया का रहनेवाला है. पुत्र ने बताया कि स्टेशन पर अचानक तबीयत खराब हो गयी. स्टेशन पर सहायता के लिए चिखता रहा, लेकिन घटना के दौरान जीआरपी व रेलवे प्रशासन ने मदद नहीं की. जबकि उस दौरान उनकी सांसे चल रही थी. तत्काल सहायता व चिकित्सीय उपचार मिलता तो मेरे अब्बा की जान बच जाती. सहयोग के अभाव में सदर अस्पताल ले जाने में हुयी विलंब के कारण रास्ते में ही दम टूट गया.

Next Article

Exit mobile version