छत का प्लास्टर गिरा बाल-बाल बचे कर्मी

अरेराज : प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार की छत का प्लास्टर गिरने से बाल-बाल बच्चे जनप्रतिनिधि व कर्मी. पूर्व मुखिया कामेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय में कुछ लोगों के साथ अंचल कार्यालय आया. मुख्य द्वार पर जैसे ही प्रवेश किया कि प्रखंड कार्यालय की छत से प्लास्टर गिरा. सरेया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 12:48 AM

अरेराज : प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार की छत का प्लास्टर गिरने से बाल-बाल बच्चे जनप्रतिनिधि व कर्मी. पूर्व मुखिया कामेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय में कुछ लोगों के साथ अंचल कार्यालय आया. मुख्य द्वार पर जैसे ही प्रवेश किया कि प्रखंड कार्यालय की छत से प्लास्टर गिरा.

सरेया मुखिया पति बाबर सिंह ने बताया की छत गिरने से प्रखण्ड कार्यालय आने में लोगो को भय लग रहा है. प्रखण्ड कर्मी प्रभुनाथ मिश्र व गार्ड संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि छत की प्लास्टर गिरने से हल्की चोट आई है. बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व में ही भवन विभाग के कार्यपालक अभियन्ता द्वारा प्रखंड भवन को अमान्य घोषित कर दिया गया है, जिसको लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नये भवन में शिफ्ट में लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है. निर्देश मिलते ही पर्यटन भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा.

आग से हजारों की क्षति: डुमरियाघाट ़ थाना क्षेत्र के सरैया बदुरहा गांव में अचानक आग लग गई. इसकी सूचना देते हुए पप्पू मिश्रा ने बताया कि आग लगते ही उस पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
वही आग लगने से जगदेव मिश्रा की एक बेड़ी पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई, जिसमें मवेशी को खिलने हेतु भूसा रखा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version