ट्यूटर के खिलाफ नारेबाजी

आक्रोश. एएनएम छात्रावास में छात्राओं ने किया हंगामा फटकार से कई छात्राएं हुईं बेहोश मांगों को ले बैठीं भूख हड़ताल पर सीएस ने कराया समझौता मोतिहारी : एएनएम प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रावास की लगभग 128 छात्राओं ने कुव्यवस्था व ट्यूटर के खिलाफ मंगलवार को भूख हड़ताल कर दी. सिविल सर्जन के हस्तक्षेप के बाद मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 12:49 AM

आक्रोश. एएनएम छात्रावास में छात्राओं ने किया हंगामा

फटकार से कई छात्राएं हुईं बेहोश
मांगों को ले बैठीं भूख हड़ताल पर
सीएस ने कराया समझौता
मोतिहारी : एएनएम प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रावास की लगभग 128 छात्राओं ने कुव्यवस्था व ट्यूटर के खिलाफ मंगलवार को भूख हड़ताल कर दी. सिविल सर्जन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम प्रशिक्षण महाविद्यालय के ए ग्रेड के नर्स सुप्रिया सागर एवं कामनी कुमारी को पढ़ाने की जिम्मेवारी सौंपी. अनशन पर बैठी छात्राओं का कहना है कि गुरुवार को रात्रि 11 बजे सुप्रिया मैडम ने छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ छात्राएं पढ़ रहीं थीं. उन्हें लाइट बंद कर सोने का निर्देश दिया, लेकिन छात्राएं पढ़ती रही. इस पर छात्राओं को डांट पिलायी. छात्राओं को इतना प्रताड़ित किया गया कि वे बेहोश हो गयीं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
इस दौरान प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य हरिहर गुप्ता मौजूद थे लेकिन सुप्रिया मैडम देखने तक नहीं आयीं. इसको ले आक्रोशित छात्राएं भड़क उठीं. छात्राओं का कहना था कि अगर ट्यूटर अच्छी रहती तो प्यार व सहयोगात्मक रवैया अपनाती. बगैर परिचय व सिस्टम बताये पहले दिन ही कानून का भय दिखाने लगी. छात्राओं के चरित्र पर भी अंगुली उठायी, जिसको ले छात्राओं ने भूख हड़ताल कर दी. इधर सूचना पर सीएस डाॅ प्रशांत कुमार ने छात्रावास पहुंच कर छात्राओं को भोजन कराया और सुप्रिया मैडम व छात्राओं को समझाया कि आपलोग जिस पेशे से जुड़ी हैं वह सेवा भाव व सहयोग का है. समझौते के बाद छात्राओं ने भूख हड़ताल वापस ले लिया.

Next Article

Exit mobile version