कपड़ा व्यवसायी के घर चली गोली
सिकरहना : ढाका थाना के ढाका रामचंद्र मुहल्ला निवासी मो नसीम आलम के घर की खिड़की पर असमाजिक तत्वों द्वारा गोली चलायी गयी. घटना बुधवार देर रात की है. गोली बंद खिड़की छेदती हुई दीवार में फंस गयी. महज संयोग था कि घटना के समय, उस घर में कोई नहीं था. घटना को लेकर अज्ञात […]
सिकरहना : ढाका थाना के ढाका रामचंद्र मुहल्ला निवासी मो नसीम आलम के घर की खिड़की पर असमाजिक तत्वों द्वारा गोली चलायी गयी. घटना बुधवार देर रात की है. गोली बंद खिड़की छेदती हुई दीवार में फंस गयी. महज संयोग था कि घटना के समय, उस घर में कोई नहीं था. घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है. श्री आलम की ढाका शहर के गांधी चौक के पास रेडीमेड कपड़ा की दुकान है. इस घटना के बाद से परिवार के लोग किसी अनहोनी को ले दहशत में है.
पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार की संध्या करीब आठ बजे असमाजिक तत्वों द्वारा गोली मेरे खिड़की से पार करते हुए दीवार में जा धंसी है. उस वक्त उस कमरे में कोई नहीं था. घर की महिलाएं आंगन में खाना बना रही थीं. गोली चलने की घटना की जानकारी मुझे दुकान पर मिली, तो मैं घर गया, देखा कि गोली दीवार में फंसी है. उक्त घटना असमाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने व जान से मारने की नियत से किया है. गोली चलने की आवाज आस-पास के लोग भी सुने. लोगों को लगा कि पटाखा बजाया गया है. बाद में लोगों को घटना की जानकारी हुई. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.