घोड़ासहन व कानपुर रेल हादसा : एफएसएल एक्सपर्ट को लेकर मोतिहारी पहुंची एनआइए की टीम
मोतिहारी : घोड़ासहन व कानपुर रेल हादसे में एनआइए की टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया है. एनआइए आइजी की नेतृत्व वाली टीम गुरुवार को एफएसएल एक्सपर्ट के साथ मोतिहारी पहुंची. सर्किट हाउस में स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक के बाद शाम करीब तीन बजे घोड़ासहन के लिए रवाना हो गयी. वे […]
मोतिहारी : घोड़ासहन व कानपुर रेल हादसे में एनआइए की टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया है. एनआइए आइजी की नेतृत्व वाली टीम गुरुवार को एफएसएल एक्सपर्ट के साथ मोतिहारी पहुंची. सर्किट हाउस में स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक के बाद शाम करीब तीन बजे घोड़ासहन के लिए रवाना हो गयी. वे अपने साथ गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट उमाशंकर पटेल को लेकर आये हैं. एनआइए व एफएसएल की टीम रेल हादसे में फरार चल रहे वांटेड गजेंद्र शर्मा के घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित स्टूडियो पहुंची. उसके बंद स्टूडियों को खोला. उसके बाद स्टूडियो से लेकर परिसर के आगे-पीछे खाली जगहों की सूक्ष्मता से जांच-पड़ताल की.
एनआइए के साथ पहुंची एफएसएल की टीम को संदिग्ध गजेंद्र शर्मा के स्टूडियो से कुछ समान मिले हैं.जांच के लिए समान को जब्त कर स्टूडियो को सील कर दिया गया है. इन तमाम कार्रवाई के तहत जांच अधिकारियों ने स्टूडियो के मकान मालिक चंद्रिका सिंह से भी आवश्यक पूछताछ की. उनसे पूछा कि गजेंद्र शर्मा ने किराये पर मकान कब लिया. उसकी गतिविधि कैसी थी. मकान मालिक