14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोकीं ट्रेनें, परिचालन बाधित

मोतिहारीः भाजपा के द्वारा आहूत रेल रोको आंदोलन के तहत बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर भी विभिन्न रेल गाड़ियों को रोका गया. इसके कारण कई गाड़ियां विलंब से चली. शुक्रवार को सुबह से ही भाजपा नेता, कार्यकर्ता स्टेशन पर जुटने लगे और गाड़ियों को स्टेशन पर ही रोके रखा, जिसे बाद में छोड़ दिया गया. बिहार […]

मोतिहारीः भाजपा के द्वारा आहूत रेल रोको आंदोलन के तहत बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर भी विभिन्न रेल गाड़ियों को रोका गया. इसके कारण कई गाड़ियां विलंब से चली. शुक्रवार को सुबह से ही भाजपा नेता, कार्यकर्ता स्टेशन पर जुटने लगे और गाड़ियों को स्टेशन पर ही रोके रखा, जिसे बाद में छोड़ दिया गया. बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग को लेकर आयोजित इस आंदोलन के दौरान भाजपाइयों ने सुगौली, बंजरिया, मोतिहारी, चकिया आदि स्टेशनों पर भी रेल रोक कर केंद्र की नीतियों का विरोध किया.

मौके पर नेताओं ने कहा कि जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तो बिहार के लिए विशेष पैकेज की पहल की थी. परंतु दस वर्ष में भी संप्रग की सरकार इसे इसे पूरा नहीं कर बिहार को धोखा दिया है. जबकि अभी-अभी घोषित सीमांध्र तेलांगाना को विशेष पैकेज की घोषणा की गयी है. नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनमें क्षमता नहीं कि केंद्र से विशेष पैकेज ले सके. एनडीए की सरकार बनने पर ही बिहार को सुविधाएं मिल सकेंगी. रेल रोको आंदोलन में विधायक प्रमोद कुमार, कृष्णनंदन पासवान, जिलाध्यक्ष सुनील मणि तिवारी, चंद्रकिशोर मिश्र, प्रकाश अस्थाना, मोहिबुल हक, सुभाष कुशवाहा, मनोज कुमार, लालबाबू प्रसाद, मार्तण्ड नारायण सिंह, राजीव रंजन कश्यप, पप्पू श्रीवास्तव, नीरज मिश्र, कामेश्वर चौरसिया, डा नरेंद्र सिंह, बसंत, अरविंद सिंह, दमन सिंह, अभय शंकर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं बंजरिया प्रतिनिधि के अनुसार चैलाहां हल्ट पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल रोक कर विशेष राज्य की मांग की . आंदोलन में प्रखंड अध्यक्ष शंकर सर्राफ, दीपक कुमार सिंह, नंदकिशोर पंडित, भूपेंद्र कुमार, प्रदीप सोनी, पप्पू गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद, शंकर प्रसाद, रामकेवल सहनी, महेश प्रसाद सहित अन्य शामिल थे.

सुगौली प्रतिनिधि के अनुसार. स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित रेल रोको अभियान के तहत स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस व मालगाड़ी को दो घंटे तक रोके रखा. रेल पुलिस ने भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर प्लेटफॉर्म से बाहर लाकर छोड़ा. मौके पर प्रदीप सर्राफ, महेश मिश्र, राम एकबाल प्रसाद, बिपिन बिहारी सिंह, दुर्गा प्रसाद, अंगद सहनी, चंद्रशेखर झा, विनोद सहनी, अशोक झा, छोटेलाल चौधरी, अवध पटेल सहित अन्य मौजूद थे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में रेल पुलिस के एसआइ रामचंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, स्थानीय थानाध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद सिंह सहित जिला पुलिस के जवान तैनात दिखे.

प्रभावित हुई ट्रेनें

भाजपा के रेल चका जाम के कारण 13021 अप हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस तथा बरौनी से रक्सौल जाने वाली पेट्रोल टैंकर व एक अन्य माल गाड़ी स्टेशन पर लगभग दो घंटे फंसी रही. वहीं गोरखपुर-सोनपुर 55042 पैसेंजर ट्रेन, दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे तथा 5215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज ट्रेन घंटों विलंब से चली. इसकी जानकारी एएसएम राहुल कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें