जेल में बनी थी हत्या व पंप लूट की योजना

मोतिहारीः पुलिस को तुरकौलिया के स्वर्ण व्यवसायी विनोद प्रसाद की हत्या व पेट्रोल पंप लूट कांड में अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस को अब तक के छानबीन में पता चला है कि दोनों घटनाओं की योजना सेंट्रल जेल में बनी थी. जेल में बंद कुख्यात अपराधी राजन सहनी के इशारे पर उसके गुर्गो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2014 1:13 AM

मोतिहारीः पुलिस को तुरकौलिया के स्वर्ण व्यवसायी विनोद प्रसाद की हत्या व पेट्रोल पंप लूट कांड में अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस को अब तक के छानबीन में पता चला है कि दोनों घटनाओं की योजना सेंट्रल जेल में बनी थी. जेल में बंद कुख्यात अपराधी राजन सहनी के इशारे पर उसके गुर्गो ने घटना को अंजाम दिया है. एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने शुक्रवार को घटना स्थल के निरीक्षण के बाद दावा किया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.

छापेमारी शुरू है, तीन से चार रोज में पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. यहां बताते चले कि गुरुवार की शाम में 20 मिनट के अंदर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लगभग 7.40 बजे शाम में पहले पिपरिया पेट्रोल पंप पर धावा बोल कर्मियों को बंधक बना कर करीब एक लाख रुपये लूटा. वहां से तुरकौलिया बाजार में पहुंच आभूषण की दुकान में घुसकर व्यवसायी की हत्या करने के बाद लाखों की जेवरात लूट कर फायरिंग करते हुए भाग निकले. दोनों घटनाओं के बीच 20 मिनट का अंतराल था.

राजन हाल में ही आया है मोतिहारी

दर्जनों आपराधिक मामलों में मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात राजन सहनी को प्रशासनिक दृष्टिकोण से छह माह पहले भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. इधर समयाअवधी पूरा होने के बाद कुछ ही दिन पहले राजन को भागलपुर से मोतिहारी सेंट्रल जेल लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version