17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों मामले निष्पादित

7499 मामले निष्पादित 4़ 52 करोड़ का सेटलमेंट मोतिहारी : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया तथा करोड़ों का ऋण सेटलमेंट बैंक एवं पक्षकार के बीच हुआ. वहीं सबसे अधिक मामले दाखिल-खारिज, 107 दंप्रस एवं मनरेगा से संबंधित मामलों का […]

7499 मामले निष्पादित

4़ 52 करोड़ का सेटलमेंट
मोतिहारी : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया तथा करोड़ों का ऋण सेटलमेंट बैंक एवं पक्षकार के बीच हुआ. वहीं सबसे अधिक मामले दाखिल-खारिज, 107 दंप्रस एवं मनरेगा से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. इस प्रकार के मामले 3300 आये थे एसबीआई के 1079 मामलों का निष्पादन हुआ, जिसमें छह करोड़ पर सेटलमेंट एवं दो करोड़ की तत्काल वसूली हुई.
आयोजित लोक अदालत में 25 मामले दावा वाद का निष्पादित किये गये, तथा एक करोड़ एक लाख आठ हजार 400 रुपये में सेटलमेंट हुआ. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह जिला जज के.के त्रिपाठी, सचिव सह 14वीं सत्र न्यायाधीश डीएन यादव, सप्तम सत्र न्यायाधीश रामरंग तिवारी, डीएम अनुपम कुमार व बैंक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के पश्चात मामलों का निष्पादन का कार्य शुरू हुआ.
प्राधिकार द्वारा गठित बेंच के पदाधिकारियों के पास संबंधित बैंक अधिकारियों द्वारा एवार्ड तैयार कर प्रस्तुत किया जाता रहा एवं बेंच के न्यायिक सदस्य एवं गैर न्यायिक सदस्य समझौता पत्र सह एवार्ड पर हस्ताक्षर कर मामलों का निष्पादन किया गया. जहां प्रथम बेंच में सदर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अधिवक्ता प्रभाष कुमार त्रिपाठी एवं मनोज कुमार तिवारी ने मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया. वहीं सभी बेंचों के न्यायिक पदाधिकारी एवं प्राधिकार द्वारा मनोनीत अधिवक्ताओं द्वारा मामलों का निष्पादन समझौत के आधार पर किया जाता रहा.
मौके पर न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी, एसबीआई रिजनल मैनेजर मुकेश कुमार, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई संदीप कुमार, पीएनए प्रबंधक पंकज कुमार, प्रबंधक विजय करकेटर, बैंक अधिवक्ता ओमप्रकाश, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर, एलडीएम आरएन भारती एवं एमके ठाकुर सहित सभी बैंकों के पदाधिकारी, लोक अदालत के सहायक मोहमद कैशर, अरूणेश कुमार, निरंजन कुमार, कृष्ण कुमार, न्यायालय कर्मी ओमप्रकाश, विनय कुमार, शिवकुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.
अरेराज. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 17 मामलों का निष्पादन किया गया. पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी ऋषि गुप्ता ने बताया कि लगाये गये शिविर में 14 फौजदारी व तीन दीवानी मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर गैर न्यायिक निपेन्द्र कुमार पांडेय, चेतना कुमारी, अधिवक्ता सुरेश पांडेय, पंकज कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश शास्त्री, विष्णुकांत मिश्रा, अजीत सिंह, रमेश मिश्रा सहित उपस्थित थे.
सिकरहना में 140 मामलों का हुआ निष्पादन
सिकरहना़ व्यवहार न्यायालय ढाका में शनिवार को लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 140 मामलों का निष्पादन किया गया. निष्पादित वादों मे सबजज कोर्ट से तीन, एसडीजीएम कोर्ट से एक, मुंसफ कोर्ट से तीन तथा एसडीओ कोर्ट से एक सौ तेतीस शामिल है. लोक अदालत में न्यायिक सदस्य के तौर पर न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार, गैर न्यायिक सदस्यों मे अधिवक्ता विनोद कुमार तिवारी व रामेश्वर सिंह द्वारा वादों की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया, इस मौके पर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के साथ मुदई व मुदालह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें