घर में आग, हजारों की संपत्ति राख
बनकटवा : प्रखंड क्षेत्र के बीजबनी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी रामबाबू प्रसाद के गैर आवासीय घर में रविवार को अचानक आग लग गयी. घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया की घटना में घर में रखे सखुआ की लकड़ी और अनाज जल जाने से करीब 50 हजार […]
बनकटवा : प्रखंड क्षेत्र के बीजबनी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी रामबाबू प्रसाद के गैर आवासीय घर में रविवार को अचानक आग लग गयी. घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया की घटना में घर में रखे सखुआ की लकड़ी और अनाज जल जाने से करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति के नष्ट होने का अनुमान है.