टेंपो पलटने से एक की मौत, छह जख्मी

मेहसी : थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप टेपों पटल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना में करीब छह लोग घायल हुए हैं. मृतक की पहचान मिठनपुरा के बुलाकी साह के पुत्र महेश साह के रूप में की गयी है. घटना रविवार की शाम सात बजे की बतायी जाती है. मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 12:26 AM

मेहसी : थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप टेपों पटल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना में करीब छह लोग घायल हुए हैं. मृतक की पहचान मिठनपुरा के बुलाकी साह के पुत्र महेश साह के रूप में की गयी है. घटना रविवार की शाम सात बजे की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार टेंपो नम्बर बीआर 06 आरसी 8011 मेहसी रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर सेमरा घाट जा रहा था.

इस दौरान बहादुरपुर चिमनी के पास गाड़ी का क्लच फेल कर गया. जिस कारण टेंपो पटल गया. टेंपो में दबकर महेश साह की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्स्टम को मोतिहारी भेजा जा रहा है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां उनका उपचार चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version