मोतिहारी में इंटर के छात्र को मारी गोली

मोतिहारी /तुरकौलिया : शहर से सटे रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के बालगंगा में रविवार की अहले सुबह अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में शहर के एक नर्सिंग होम में उसे भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 12:31 AM

मोतिहारी /तुरकौलिया : शहर से सटे रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के बालगंगा में रविवार की अहले सुबह अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में शहर के एक नर्सिंग होम में उसे भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. घायल छात्र 20 वर्षीय सौरभ कुमार है. वह जिला स्कूल, मोतिहारी के इंटर कला का छात्र है. इसकी परीक्षा 14 फरवरी से होनी है.

मोतिहारी में इंटर
घटना के संबंध में सौरभ के बड़े भाई प्रशांत ने बताया कि दोनों भाई घर के बरामदे में सोये थे. रविवार की सुबह करीब चार बजे गोली की आवाज सुन जगा, तो देखा कि सौरभ छटपटा रहा है. उसकी आंख में गोली लगी थी. उसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि बालगंगा में घायल युवक की किराना दुकान है. शनिवार को दो युवक कुछ सामान उधार मांगने आये जिसे सौरभ ने देने से इनकार कर दिया था. इसको लेकर दोनों युवकों ने उसे देख लेने की धमकी दी थी. उक्त दोनों युवकों का सुराग मिला गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version