17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एेतिहासिक झील से तीन वर्ष बाद भी नहीं हटा कब्जा

अंचलाधिकारी को दिया स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश मोतिहारी : जरिया प्रखंड के रोहिनिया पंचायत के सरेह में स्थित एतिहासिक झील से तीन वर्ष बाद भी अतिक्रमण नही हटा. करीब 94 एकड़ जमीन में फैली इस झील की जमीन पर 90 अतिक्रमणकारियों का कब्जा है और उसे खाली कराने के लिए प्रशासन द्वारा […]

अंचलाधिकारी को दिया स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश

मोतिहारी : जरिया प्रखंड के रोहिनिया पंचायत के सरेह में स्थित एतिहासिक झील से तीन वर्ष बाद भी अतिक्रमण नही हटा. करीब 94 एकड़ जमीन में फैली इस झील की जमीन पर 90 अतिक्रमणकारियों का कब्जा है और उसे खाली कराने के लिए प्रशासन द्वारा की गयी अब तक की तमाम कार्रवाई कागजों में ही सीमट कर रह गयी है.पूर्व अपर समाहर्ता भरत दूबे ने इस झील पर सीमांकन कराया था और अंचलाधिकारी के माध्यम से अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कार्रवाई थी.
उनका तबादला भी हो गया लेकिन आज तक अतिक्रमण नही हटा.बताया गया है कि अंचल के कुछ कर्मियों ने इस मामले की लीपापोती कर दी है.किसी ने 5 कट्टा तो किसी ने 6 एकड भूमि पर कब्जा जमाया है.इधर इस मामले की जानकारी मिलने पर डीएम अनुपम कुमार ने गंभीरता से लिया है और अंचलाधिकारी को स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया है.
इन अतिक्रमणकारियों की बनी थी सूची
शोभा देवी-6 कट्टा, इंदल राउत-8 कट्ठा, जवाहर-6 कट्ठा, सुनरदेव मुखिया, नरेश पासवान,जगजीवन पासवान, रामजीवन व राम विलास कुश्वाहा के पास 12-12 कट्ठा जमीन झील की है. जयपत पासवान -10 कट्ठा, सत्यनारायण राउत-10 कट्टा, चिंतालाल राउत-4 कट्ठा,मनान पासवान, मुरारी, पन्ना लाल व जोद्दा ठाकुर के पास 15-15 कट्टा, लंगटू पेटल, दारा पटेल, सत्यदेव वर्मा के पास 4-4 कट्ठा, यमुना यादव, जितेन्द्र यादव, सुनर यादव, संतोष पासवान के पास-6-6 कट्टा,लक्ष्मण साह,वीरवहादुर पटेल के पास-3-3 कट्ठा, शंभु यादव-12 कट्ठा, संजय यादव, पंकज यादव, खुशी पासवान,जयलाल मुखिया,फागु मुखिया,रंग मुखिया, मोतीलाल मुखिया, अनिल मुखिया, गवाला यादव, जमलाल यादव व सुबोध पासवान के पास-8-8 कट्टा,रामरतन पंडित-4 कट्ठा, नारायण सिंह, दुर्गा सिंह, अलख सिंह के पास-3-3 कट्ठा,रामाज्ञा सिंह,अनुप साह,अनीरूद्ध साह, जियन साह, वीरलाल साह, गणेश मुखिया, जयनारायण मुखिया, देवशपरण पासवान, सिकेन्द्र पासवान,यमुना यादव के पास-5-5 कट्टा, जवाहर मुखिया-12 कट्टा,शिवबचन सात कट्टा,जवाहिर-7 कट्ठा,रामचन्द्र मुखिया,रमाज्ञा मुखिया,रामस्वरूप मुखिया-9-9 कट्टा,चन्द्रिका मुखिया-18 कट्टा,बचचा मुखिया-18 कट्ठा, रामसागर यादव-7 कट्टा,जोदा ठाकुर-15 कठ्ठा,सतन यादव-4 कट्ठा, बद्री सिंह-2 एकड़, रामशरण पासवान-7 कट्ठा,रामसागर राम ढाइ एकड,शनीचरी देवी-4 एकड,मोहन लाल-15 कट्ठा,भुटायी यादव-15 कठ्ठा,हिरालाल यादव-साढे छह एकड,नथुनी यादव-5 एकड, झुन्नु यादव-4 एकड़, शंभु यादव, संजय यादव,चन्द्रदेव राय,व राजदेव राय-दो-दो एकड़,जयश्री राय-एक एकड,चन्द्रिका राय-5 कट्ठा, दारोगा राय-5 कट्ठा, ओटी राय-एक एकड़, द्वारपाली राय, वर्मा यादव व रामशीष यादव के पास एक-एक एकड़ जमीन जोत में होने की सूची तैयार की गयी थी.
पूर्व में 90 कब्जाधारियों की सौंपी गयी थी सूची
पूर्व अपर समाहर्ता भरत दूबे के समय में हुआ था सीमांकन
अतिक्रमणकारियों की तैयार की गयी थी सूची
डीएम ने सीओ को दिया कार्रवाई का आदेश
पूर्व में 90 कब्जाधारियों की सौंपी गयी थी सूची
पूर्व अपर समाहर्ता भरत दूबे के समय में हुआ था सीमांकन
अतिक्रमणकारियों की तैयार की गयी थी सूची
डीएम ने सीओ को दिया कार्रवाई का आदेश
ग्रामीणों ने की थी इसकी शिकायत
इस मामले की शिकायत किसान जवाहर लाल प्रसाद, अमीरीलाल प्रसाद,हीरा लाल प्रसाद,राजेश्वर प्रसाद,नीरज कुमार, उमाशंकर प्रसाद, विवेक कुमार आर्य व पुनदेव साह आदि ने की थी.
हर हाल में हटेगा अतिक्रमण
डीएम अनुपम कुमार ने इसे गंभीर बताया़ कहा कि हर हाल में अतिक्रमण हटेगा.
जलकर सैरात के लिए मत्स्य विभाग को है अनुशंसित : यह जमीन गैर मजरूआ मालिक की है जिसका खेसरा नम्बर-174‍/3, रकबा 1.39 एकड़ है.डीसीएलआर सदर ने जलकर सैरात के लिए मत्स्य विभाग को अनुशंसा कर दी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel