21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोताही बरदाश्त नहीं : डीएम

-चुनाव को ले डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक- मोतिहारीः चुनाव के दौरान कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो भी पदाधिकारी गलती करते हुए पकड.ा गया तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी. चुनाव में लगे पदाधिकारी अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दें. उक्त बातें जिलाधिकारी श्रीधर सी ने कही. वे चुनाव के तैयारी को […]

-चुनाव को ले डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक-

मोतिहारीः चुनाव के दौरान कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो भी पदाधिकारी गलती करते हुए पकड.ा गया तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी. चुनाव में लगे पदाधिकारी अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दें. उक्त बातें जिलाधिकारी श्रीधर सी ने कही. वे चुनाव के तैयारी को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित डा राधाकृष्णन भवन में की. डीएम ने कहा कि चुनाव एक महा पर्व है. इसमें सभी पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है.

लगातार होगी वाहन चेकिंग

सभी थाना को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के वाहन चेकिंग सख्ती से करें. ताकि अपराधी की गतिविधि पर लगाम लगाया जा सके. अपराधी किसी भी प्रकार की गड.बड.ी को अंजाम ना दे सके.

प्रखंड बनेंगे हाइटेक

जिलाधिकारी श्री सी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि लोक सभा चुनाव को

लेकर सभी प्रखंड कार्यालय में अब

फैक्स, प्रिंटर आदि सभी प्रकार की इंफोरमेशन टेकनोलॉजी लगेगी.

जिससे कहीं भी किसी प्रखंड से सूचना

एवं किसी प्रकार के कागजात का आदान प्रदान हो सके. किसी भी प्रकार की सूचना भेजने के लिए किसी को प्रखंड में आना-जाना ना पड.े. इससे समय की बचत होगी.

तीन को होगी ट्रेनिंग

लोक सभा चुनाव को लेकर डीएम श्रीधर सी ने कहा कि सभी पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी व अंचलाधिकारी आदि की तीन मार्च को ट्रेनिंग दी जायेगी. ताकि चुनाव में किसी प्रकार की गड.बड.ी न हो सके.

थाने को मिलेगा वीडियोग्राफर

जिले के सभी थानों में लोक सभा चुनाव को लेकर सभी थानाप्रभारी को अलग से एक वीडियो ग्राफर दिया जायेगा. ताकि वे किसी भी प्रकार की गड.बड.ी का सत्यापन कर सके. वीडियोग्राफर हमेशा थाना प्रभारी के साथ रहेगा.

बूथ का करेंगे सत्यापन

बैठक में जिलाधिकारी श्रीधर सी ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर सभी बूथों का सत्यापन

प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे. ताकि चुनाव

में बूथों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना

हो सके. सत्यापन की प्रक्रिया में वीडियो के

साथ उस क्षेत्र के थाना को भी साथ रहने का निर्देश दिया है.

दिया जायेगा वाहन

लोकसभा चुनाव को लेकर हरेक थाना में एक अरिक्त वाहन दी जायेगी. ताकि उपयरुक्त स्थान पर पहुंचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके.

पदाधिकारियों की होगी परीक्षा

जिलाधिकारी श्री सी ने बैठक समाप्त करने के

पहले सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है

कि अगली बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों

की परीक्षा होगी. जो कूल दस नंबर की होगी.

बैठक में लोक सभा चुनाव के साथ होली पर्व का

भी मुद्दा रहा.

डीएम श्री सी ने कहा कि शहर में

होली पर्व को लेकर किसी भी प्रकार की अप्रिय

घटना ना हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन को सख्ती से निबटने का निर्देश दिया. एवं शहर की विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखने को कहा.

जिलाधिकारी ने आचार संहिता लागू होते हीं सभी पदाधिकारी को सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी एसडीओ, निर्वाचन पदाधिकरी, पुलिस पदाधिकारी व सभी प्रखंड के विकास प्रखंड पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें