19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसरिया में कल जुटेंगे भोजपुरी के साहित्यकार

केसरिया : 19 फरवरी को केसरिया में लगेगा भोजपुरी साहित्यकारों का जमावड़ा, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. बता दे कि स्थानीय भोजपुरी विकास मंच के बैनर तले रविवार को राजकीय मध्य विद्यालय बालक के परिसर में पंडित गणेश चौबे स्मृति व्याख्यान सह भोजपुरी हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. कार्यक्रम में अखिल […]

केसरिया : 19 फरवरी को केसरिया में लगेगा भोजपुरी साहित्यकारों का जमावड़ा, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. बता दे कि स्थानीय भोजपुरी विकास मंच के बैनर तले रविवार को राजकीय मध्य विद्यालय बालक के परिसर में पंडित गणेश चौबे स्मृति व्याख्यान सह भोजपुरी हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है.

कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन के पूर्व महामंत्री डाॅ ब्रजभूषण मिश्र, एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर के भोजपुरी विभागाध्यक्ष डा जयकांत सिंह, जय बेनीपुरी कॉलेज के डाॅ कुमार विरल, सारण के वरिष्ठ साहित्यकार रामाज्ञा प्रसाद, ओमप्रकाश राजापुरी, सुनेश्वर कुमार, निर्भय पटना रेडियो स्टेशन के डाॅ तिहीररुद्दीन ताहीर सहित कई कवि व साहित्यकार भाग लेंगे.
मुख्य अतिथि के रूप में अरेराज धाम के मठाधीश श्रीश्री 108 श्री रवि शंकर गिरि, प्रखंड प्रमुख राकेश सिंह, डाॅ आरके दूबे समेत कई गणमान्य शामिल होंगे. आयोजन समिति के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान 20 लोगों को केसरिया रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. मौके पर दिलीप कुशवाहा, मृत्युंजय कुमार सिंह, परमेश्वर सर्राफ, अरुण यादव, अभिषेक कुमार, मंटु, मो इम्तेयाज, शौकत अली, शंभु महतो समेत कई लोग लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें