नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव मई में !

एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूरा करनेवालों का जुड़ेगा नाम जून 2017 में समाप्त हो जायेगा पुराना सत्र 28 फरवरी तक जोड़े जायेंगे नये वोटरों के नाम मोतिहारी : नगरपालिका(नप व नपं) चुनाव को ले विभागीय स्तर पर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. जून में सत्र समाप्त हो रहा है. ऐसे में मई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 5:54 AM

एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूरा करनेवालों का जुड़ेगा नाम

जून 2017 में समाप्त हो जायेगा पुराना सत्र
28 फरवरी तक जोड़े जायेंगे नये वोटरों के नाम
मोतिहारी : नगरपालिका(नप व नपं) चुनाव को ले विभागीय स्तर पर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. जून में सत्र समाप्त हो रहा है. ऐसे में मई 17 तक मतदान व मतगणना प्रक्रिया समाप्त कर ली जायेगी. अप्रैल मध्य से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो सकती है. इस संभावना को ले नये नाम जोड़ने व वोटर त्रुटि सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा वोटर बन सकते हैं. अगर किसी का नाम वोटर सूची में नहीं है तो वैसे लोग भी नाम जोड़वा सकते हैं. बशर्ते नाम जोड़वाने वाले व्यक्ति का कहीं दूसरे जगह वोटर सूची के नाम न हो.
नाम जोड़वाने के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2017 है. नगरपालिका क्षेत्र में नाम जोड़वाने संबंधित आवेदन पत्र संबंधित अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. प्राप्त आवेदनों की सूची बना संबंधित अधिकारी द्वारा अनुमोदन के लिए राज्य चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. वहां से अनुमोदन के बाद ही वोटरों का नाम नगरपालिका वोटर सूची में जोड़ा जा सकता है.
आरक्षण सूची जारी होने के बाद बढ़ी सरगर्मी : नगरपालिका मोतिहारी, रक्सौल, ढाका, सुगौली, अरेराज, चकिया आदि में चुनाव होना है. चुनाव को ले वार्ड के गली-मोहल्लों के दीवार व बिजली, टेलीफोन के खंभों पर संभावित प्रत्याशी अभी वोटर भगवान का अभिवादन कर रहे है. भले बाद में जीत के बाद जो हो. शहर में ज्यादा पोस्टर मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना के वार्ड में है जो आरक्षण की श्रेणी में आ गया है. चाय दुकानों पर भी चुनावी चर्चा के साथ जीत-हार की समीक्षा होने लगी है.

Next Article

Exit mobile version