यात्री से एक लाख पांच हजार रुपये की लूट

पीपराकोठी : जयगांव से अपने घर वापस लौट रहे एक व्यक्ति से स्कार्पियो पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने एक लाख पांच हजार रुपये लूट लिया. घटना शुक्रवार के सुबह करीब पांच बजे के आसपास की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरोतर पुरैना निवासी बैद्यनाथ चौधरी जयगांव, भूटान से अपने गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 5:55 AM

पीपराकोठी : जयगांव से अपने घर वापस लौट रहे एक व्यक्ति से स्कार्पियो पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने एक लाख पांच हजार रुपये लूट लिया. घटना शुक्रवार के सुबह करीब पांच बजे के आसपास की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरोतर पुरैना निवासी बैद्यनाथ चौधरी जयगांव, भूटान से अपने गांव पुरैना जाने के लिए पीपराकोठी उतरा.

वहां से पुरैना जाने के लिए खड़ा ही था कि एक स्कार्पियो पर चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने उसे अपने गाड़ी पर बैठा लिया. रास्ते में बताया कि यह गाड़ी पोस्टल विभाग की है और अपराधियों ने पता पूछते हुए बैद्यनाथ की तलाशी आरंभ कर दी. जैसे ही गाड़ी बंगरा के पास पहुंची कि अपराधी बैद्यनाथ के पास से एक लाख पांच हजार रुपये व मोबाइल छीन कर गाड़ी से उतरकर भाग निकले. घटना के बाद पीड़ित दूसरे सवारी गाड़ी से पीपराकोठी पहुंच थाना पुलिस को सूचना दी.