मारपीट के आरोपित जदयू नेता गिरफ्तार
मोतिहारी : भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ के आरोपी जदयू नेता मासूम खां पकड़े गये. नगर पुलिस ने शनिवार को मीना बाजार से उनको गिरफ्तार कर लिया. उनके विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 95/17 दर्ज है. गिरफ्तारी की पुष्टि नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने की. मासूम […]
मोतिहारी : भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ के आरोपी जदयू नेता मासूम खां पकड़े गये. नगर पुलिस ने शनिवार को मीना बाजार से उनको गिरफ्तार कर लिया. उनके विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 95/17 दर्ज है. गिरफ्तारी की पुष्टि नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने की. मासूम खां शहर के बेलवनवा मुहल्ला के रहने वाले है. उनके विरुद्ध भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी सूरज कुमार ने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट
करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताते चले कि गुरुवार की शाम भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में संवेदक तुफैल अहमद व कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. संवेदक तुफैल अहमद बिल भुगतान के लिए कार्यालय में गये थे. किसी बात को लेकर कर्मियों से उनकी झड़प हो गयी थी. उनके साथ जदयू नेता मासूम खां सहित अन्य लोग थे. उसमें कार्यालय कर्मी सूरज कुमार व चुमन प्रसाद घायल हो गये थे. घटना को लेकर सूरज कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर संवेदक तुफैल अहमद, जदयू नेता मासूम खां सहित अन्य लोगों पर मारपीट, गाली गलौज व सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.