मधेसी नेता के समर्थकों व पुलिस के बीच झड़प
रक्सौल : नेपाल के रूपनदेही में रविवार को मधेसी नेता सीके राउत के समर्थकों व पुलिस के बीच खूनी झड़प हुई. अलग मधेस देश की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे सीके राउत के समर्थकों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गये. पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गयी. […]
रक्सौल : नेपाल के रूपनदेही में रविवार को मधेसी नेता सीके राउत के समर्थकों व पुलिस के बीच खूनी झड़प हुई. अलग मधेस देश की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे सीके राउत के समर्थकों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गये. पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गयी. दोनों तरफ से पथराव के बीच कुछ लोगों ने
पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिये. इसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को पांच राउंड हवाई फायरिंग व दर्जनों राउंड आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. लूटे गये हथियार की खोज में रविवार को पूरे दिन पुलिस रूपनदेही व इसके आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाती रही. बताया जाता है कि सीके राउत की रिहाई व नेपाल के विखंडन की मांग को लेकर शनिवार से ही रूपनदेही में स्थिति तनावपूर्ण
मधेसी नेता के
बनी हुई है. पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच रुक-रुक कर हो रही झड़प में अब तक 16 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया है. मधेसी नेता सीके राउत अभी नेपाल पुलिस की हिरासत में हैं.
नेपाल के रूपनदेही
में हुई घटना
पुलिस ने की पांच राउंड हवाई फायरिंग, आंसू गैस छोड़े
हिंसक झड़प में 16 से अधिक लोग घायल
दर्जनों लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
समर्थकों पर पुलिस के हथियार लूटने का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने ट्रक को किया आग के हवाले
मधेसी नेता सीके राउत हैं पुलिस की हिरासत में