गजेंद्र की स्टूडियो से सीपीयू किया जब्त
घोड़ासहन : जांच के लिए एनआइए की टीम सोमवार को फिर घोड़ासहन पहुंची. टीम गिरफ्तार गजेंद्र शर्मा, रंजय व राकेश यादव को साथ लेकर आयी थी. झरौखर थाना क्षेत्र के अठमोहान ग्राम निवासी रंजय साह दो दिन पूर्व ही गिरफ्तार किया गया था. टीम ने गजेंद्र शर्मा के घोड़ासहन स्थित स्टूडियो का सील खोल कर […]
घोड़ासहन : जांच के लिए एनआइए की टीम सोमवार को फिर घोड़ासहन पहुंची. टीम गिरफ्तार गजेंद्र शर्मा, रंजय व राकेश यादव को साथ लेकर आयी थी. झरौखर थाना क्षेत्र के अठमोहान ग्राम निवासी रंजय साह दो दिन पूर्व ही गिरफ्तार किया गया था. टीम ने गजेंद्र शर्मा के घोड़ासहन स्थित स्टूडियो का सील खोल कर उसमे रखे सभी सामानों की जांच की. इस दौरान स्टूडियों में रखे गजेंद्र के कम्प्यूटर का सीपीयू जब्त कर टीम साथ ले गयी. सूत्रों की मानें, तो सीपीयू की जांच में किसी
गजेंद्र के स्टूडियो
बड़ी घटना का खुलासा हो सकता है.
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि गजेंद्र शर्मा के स्टूडियो में ही कुकर बम तैयार किया गया था तथा उसे लेकर वे लोग रेलवे ट्रैक तक गये थे. आरोपितों ने टीम को प्रखंड कार्यालय के पश्चिम मोहल्लेवाले उस रास्ता को भी दिखाया, जिस रास्ते से वे बम को लेकर गये थे. रेलवे ट्रैक से लौट कर टीम अथमोहान पहुंची, जहां आरोपित रंजय साह के घर की तलाशी ली गयी. हालांकि, यहां से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. एनआइए की टीम के अथमोहान पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. जांच में आइएसआइ की परत दर परत उभरते रहस्यों से लोग हतप्रभ हैं. यह चर्चा आम हो गयी है कि इस कांड में संलिप्त अगला चेहरा कौन सामने आयेगा.