घोड़ासहन रेलकांड : NIA ने रंजय को सात दिनों के रिमांड पर लिया

मोतिहारी : कानपुर रेल हादसा व घोड़ासहन रेलवे ट्रैक पर आइइडी लगाने में गिरफ्तार झरोखर अठमुहान के रंजय साह को एनआइए ने सात दिनों के रिमांड पर लिया है. वहीं, गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट उमाशंकर पटेल की रिमांड की अवधि तीसरी बार बढ़ायी गयी है. इन दोनों संदिग्धों के साथ राकेश यादव व गजेंद्र शर्मा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:02 AM

मोतिहारी : कानपुर रेल हादसा व घोड़ासहन रेलवे ट्रैक पर आइइडी लगाने में गिरफ्तार झरोखर अठमुहान के रंजय साह को एनआइए ने सात दिनों के रिमांड पर लिया है. वहीं, गिरफ्तार आइएसआइ एजेंट उमाशंकर पटेल की रिमांड की अवधि तीसरी बार बढ़ायी गयी है. इन दोनों संदिग्धों के साथ राकेश यादव व गजेंद्र शर्मा को भी रिमांड पर लेकर आमने-सामने पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि एनआइए को स्पेशल कोर्ट ने चारों संदिग्धों को 25 फरवरी तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया है.

इधर, रिमांड पर लिये गये मोतीलाल पासवान व मुकेश यादव को कड़ी पूछताछ के बाद एनआइए ने न्यायिक हिरासत में शनिवार को बेउर जेल भेज दिया. उनको बेउर जेल के हाइ सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया है. उनकी हर गतिविधि पर बेउर जेल प्रशासन की पैनी नजर है.
सूत्रों की मानें, तो आइएसआइ के इशारे पर घोड़ासहन रेलवे ट्रैक पर आइइडी प्लांट करनेवाले छह-आठ संदिग्धों को एनआइए की टीम ने
अबतक पकड़ा है. इनमें छह संदिग्धों में चार रिमांड पर हैं, जबकि दो पटना बेउर जेल व दो संदिग्ध मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद हैं. बताया जाता है कि घोड़ासहन रेलकांड में ‍एनआइए को इनके खिलाफ काफी साक्ष्य मिल चुके हैं. अब कानपुर रेलकांड से उनका क्या कनेक्शन है, इसकी पड़ताल में सुरक्षा एजेंसियां जुटी हैं.अगर कानपुर रेलकांड में उनकी संलिप्तता सामने आती है, तो एनआइए गिरफ्तार संदिग्धों पर उस केस में प्रोडक्शन लगायेगी. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी कांड संख्या 2/7 (घोड़ासहन रेलकांड) में हुई है. वहीं, कानपुर के दो रेल हादसों में भी गिरफ्तार संदिग्धों पर दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version