करिहारा के मुखिया की हत्या करने आया अपराधी कारबाइन के साथ गिरफ्तार
एसपी ने कहा, हत्या के लिए दी गयी थी दो लाख की सुपारी उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर के समीप एक मुखिया की हत्या की नीयत से आये अपराधियों की सूचना पर पुलिस टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास एक लोडेड कारबाइन, मैगजीन , नाइन एमएम की 15 […]
एसपी ने कहा, हत्या के लिए दी गयी थी दो लाख की सुपारी
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर के समीप एक मुखिया की हत्या की नीयत से आये अपराधियों की सूचना पर पुलिस टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास एक लोडेड कारबाइन, मैगजीन , नाइन एमएम की 15 गोलियां, 7.5 एमएम की पांच गोलियां,एक मोबाइल व एक टाटा इंडिका कार बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी की पहचान बेगूसराय जिले के रतनपुर गांव के
करिहारा के मुखिया
रामबालक सिंह के पुत्र कन्है़या कुमार के रूप में की गयी है. कन्हैया शातिर धनंजय गिरोह का सदस्य बताया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी पूर्व जिला पार्षद वीरेन्द्र कुमार झा उर्फ फन्नू झा की पत्नी रानी झा ने अपराधी धनंजय ईस्सर के द्वारा करिहारा के मुखिया मनोरंजन गिरि की हत्या के लिए दो लाख रुपये सुपारी दी थी. गिरफ्तार शूटर ने पुलिस को बताया है कि कारबाइन व कारतूस को रानी झा के पुत्र गोविंद झा व सोनू झा ने मुहैया कराया था. एसपी ने बताया पुलिस को अपराधी के आने की सूचना मिली थी. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी कर उक्त अपराधी को दबोचा गया. डीआइयू की टीम में चतुर्वेदी सुधीर,सत्यप्रकाश झा,कृष्ण कुमार,नरेश पासवान,सुनील कुमार शामिल थे. बताते दें कि पूर्व में भी मनोरंजन गिरि की हत्या करने की नीयत से अपराधियों ने हमला किया था, जिसमें असफल रहने पर ग्रेनेड बम फेंक कर आतंक फैलाया गया था.