एक ही मंच पर हुआ हवन व निकाह 50 जोड़ों का हवन व

छह का हुआ निकाह मोतिहारी : नगदाहा सेवा समिति के तत्वावधान में होमगार्ड के मैदान में रविवार को विवाह हो तो ऐसा, कार्यक्रम के तहत 56 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया. हजारों लोग इस अनोखे कार्यक्रम के गवाह बने और समारोह को एेतिहासिक बनाया. एक ही मंच पर हवन व निकाह का दोनों कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:11 AM

छह का हुआ निकाह

मोतिहारी : नगदाहा सेवा समिति के तत्वावधान में होमगार्ड के मैदान में रविवार को विवाह हो तो ऐसा, कार्यक्रम के तहत 56 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया. हजारों लोग इस अनोखे कार्यक्रम के गवाह बने और समारोह को एेतिहासिक बनाया. एक ही मंच पर हवन व निकाह का दोनों कार्यक्रम हुआ.
पटना पटनदेवी के महंथ विजय शंकर गिरि ने 50 लडकों का एक तरफ हवन कराया और वर वधुओं ने अग्नि के सात फेरे दिलाये तो वहीं छह मुस्लिम लड़कों का निकाह हुआ.अंजुमन इस्लामिया मदरसा के मौलाना मो. एकरामुल्लाह ने निकाह पढ़ाया.हजारों की भीड़ इस कार्यक्रम की गवाह बनी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरि ने की जबकि मौके पर राज्य सभा सांसद अनिल सहनी, राजद नेता विनोद श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंडित चन्द्रकिशोर मिश्रा, धर्मवीर प्रसाद, सीआरपीएफ के कमांडेंट करमा भूटिया, सुरेश सहनी, डाॅ. खुर्शीद अजीज, संजय कुमार रमन, पूर्व प्राचार्या शशि कला, राजीव गिरि, मुकेश चौधरी, मुनमुन जायसवाल,पवन जायसवाल सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे. मंच का संचालन राकेश ओझा ,कंचन सिंह, रिपुशुदन तिवारी व कंचन सिंह आदि ने किया. उदघाटन के दौरान महंथ विजय शंकर गिरि , गजदीश मिश्रा, मौलाना इकरामुल्लाह, मो. नजीर ने एक दूसरे को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और आपसी सौहार्द का संदेश दिया.
हर गतिविधि को कैमरे में कैद करने की थी बेचैनी
बरात स्थल से लेकर समारोह स्थल तक के सभी गतिविधियों को कैमरे में कैद करने की बैचैनी देखी गयी.युवा से लेकर महिलाएं व पुरष इस क्षण को यादगार बनाने के लिए काफी उत्साहित थे और सभी गतिविधियों को मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे.नगर भवन से लेकर,होस्पीटल चौक,बलुआ चौक व कचहरी चौक पर यात्री मोबाइल से बारात के सारे दृश्यों को कैद करते रहे.
पांच विभूतियों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया. प्रशासनिक क्षेत्र से सीआरपीएफ के कमांडेंट करमा भूटिया,शिक्षा के क्षेत्र से प्रो. कर्मात्मा पाण्डेय,समाज सेवा से शकील सिद्दीकी,चिकित्सा के क्षेत्र से डा. सुरेश चन्द्रा,स्वास्थ्य के साथ-साथ समाजिक क्षेत्र से डा.ओमप्रकाश को सम्मनित किया गया.

Next Article

Exit mobile version