चापाकल का पानी पीने से दर्जनभर छात्र बीमार
सुगौली, मोतिहारीः नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धरमपुर के करीब दर्जन छात्र-छात्रा विद्यालय के चापाकल के पानी पीते ही बेचैनी, उल्टी तथा पेट दर्द की चपेट में आ गये. इससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. एचएम बबीता देवी तथा ग्रामीणों ने आनन-फानन में छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर चंदेश्वर चौधरी, डा समीर सिन्हा, […]
सुगौली, मोतिहारीः नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धरमपुर के करीब दर्जन छात्र-छात्रा विद्यालय के चापाकल के पानी पीते ही बेचैनी, उल्टी तथा पेट दर्द की चपेट में आ गये. इससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. एचएम बबीता देवी तथा ग्रामीणों ने आनन-फानन में छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर चंदेश्वर चौधरी, डा समीर सिन्हा, डा विनय शंकर सिंह ने इलाज किया. बीमार छात्रों में
18 को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ा गया, जबकि छात्र लालसा कुमारी (प्रथम वर्ग, पिता पूण्यदेव साह धरमपुर) तथा काजल कुमारी (वर्ग आठ पिता महेंद्र साह धरमपुर) को सामान्य स्थिति में आने पर अपराह्न् 3:30 बजे छोड़ दिया गया.
पहुंची मेडिकल टीम :
डीएम तथा सीएस के आदेश पर जिला मेडिकल टीम में प्रभारी सीएस डा रवि शंकर, शिशु रोग विशेषज्ञ डा सिद्धार्थ शंकर तथा जिला स्वास्थ्य समिति के विनय कुमार सिंह, विद्यालय तथा पीएचई पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. एएसपी पीके मंडल ने बताया कि चापाकल सील कर दिया गया है. पानी का सैंपल लिया गया है जिसकी जांच करायी जायेगी.
बदमाशों की करतूत :
बताया जाता है कि विद्यालय निर्माण के पहले कुछ लोगों द्वारा विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. उसे खाली कर विद्यालय का निर्माण कराया गया है. एएसपी ने चापाकल में जहरीला पदार्थ डाले जाने की आशंका जतायी है जो किसी असामाजिक तत्व का काम हो सकता है. उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बीमार छात्रों से मिले विधायक :
विधायक रामचंद्र सहनी तथा विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ ने अस्पताल पहुंच कर छात्रों की सुधि ली. बीमार छात्र-छात्रओं में अरविंद कुमार, लखन कुमार, रजनीश कुमार, विजय कुमार, राजू कुमार, रीना कुमारी, रवि कुमार, रोहीत कुमार, चंदन कुमार, अमित कमार, राजुल कुमार, धर्मेद्र कुमार, राजा कुमार, सोनू कुमार, सूरज कुमार, गुड्डू कुमार, पंकज कुमार, रेणु कुमारी शामिल हैं.