19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने टेंपो सवार को रौंदा, चार की मौत

दलसिंहसराय/उजियारपुरः एनएच 28 स्थित शंकर चौक के निकट मंगलवार की शाम बस और टेंपो में हुई सीधी भिड़ंत में टेंपो पर सवार चार युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतकों की पहचान नहीं हुई है. घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर (समस्तीपुर) निवासी किसुन दयाल राम का पुत्र संजीव […]

दलसिंहसराय/उजियारपुरः एनएच 28 स्थित शंकर चौक के निकट मंगलवार की शाम बस और टेंपो में हुई सीधी भिड़ंत में टेंपो पर सवार चार युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतकों की पहचान नहीं हुई है. घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर (समस्तीपुर) निवासी किसुन दयाल राम का पुत्र संजीव कुमार (26) है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के साथ राहत में जुटे हैं.

घटना के प्रत्यक्षदर्शी बस पर सवार यात्री पश्चिम बंगाल के हाशिम आरा जयगांव निवासी आनंद कुमार साह, मोतिहारी के भरत प्रसाद, नीतू जायसवाल, पचपकरी के नूरजहां, मुजफ्फरपुर जमालाबाद की सपना देवी ने बताया कि नार्थ बंगालस्टेट ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की बस (डब्ल्यूबी 63-5153) मोतिहारी से पश्चिम बंगाल के अलीपुर दुरार जयगांव जा रही थी.

शाम करीब साढ़े पांच बजे मुसरीघरारी से बस कुछ दूर आगे बढ़ी थी कि सामने से आ रहे टेम्पो (बीआर 33 एम 1161) से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस टेंपो को रौंदते हुए सड़क के किनारे चली आयी.

इस घटना में टेंपो के आगे की सीट पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे की सीट पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल युवकों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों में से एक की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. दूसरे को गंभीर स्थिति में डाक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. बस का चालक फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें