व्यवसायी हत्याकांड में खंगाले जा रहे कॉल डिटेल

मोतिहारीः तुरकौलिया के स्वर्ण व्यवसायी विनोद कुमार सोनी हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए उसके मोबाइल के कॉल डिटेल को खंघाला जा रहा है. पुलिस को व्यवसायी के कॉल डिटेल से अपराधियों के सुराग मिलने की संभावना है. पुलिसिया अनुसंधान में अब तक जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार विनोद कुमार सोनी सोना-चांदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2014 5:06 AM

मोतिहारीः तुरकौलिया के स्वर्ण व्यवसायी विनोद कुमार सोनी हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए उसके मोबाइल के कॉल डिटेल को खंघाला जा रहा है. पुलिस को व्यवसायी के कॉल डिटेल से अपराधियों के सुराग मिलने की संभावना है. पुलिसिया अनुसंधान में अब तक जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार विनोद कुमार सोनी सोना-चांदी के कारोबार के अलावे कमेटी भी खेलता था.

उसका लगभग 10 से 12 कमेटी चलता था, जिसका टर्न ओवर लाखों में था. कमेटी से कई लोग जुड़े हैं. इसके अलावे वह पहले जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. साथ ही गोल्ड तस्करों से भी उसके संबंध होने की बात सामने आयी है. पुलिस को संदेह है उसी सब कारोबार के बीच हत्या की गुत्थी उलझी हुई है. पुलिस गोपनीय तारिका से विनोद कुमार सोनी के कारोबार से जुड़े रहे लोगों के बारे में पता लगा रही है कि आखिर उसकी हत्या से किसको फायदा हो सकता है.

व्यवसायी की हत्या पूर्वनियोजित

स्वर्ण व्यवसायी विनोद कुमार सोनी को अपराधियों ने लॉकर की चाबी लेने या लूटपाट का विरोध करने पर हत्या नहीं की, बल्कि एक सुनियोजित प्लान के तहत उसकी हत्या की गयी है. यह बात पुलिसिया छानबीन में सामने आयी है.

लूटपाट के बाद मारी गयी गोली

अपराधियों ने दुकान पर पहुंचते ही व्यवसायी से लॉकर की चाबी मांगी. चाबी देने से इनकार करने पर पैर में गोली मार घायल किया. उसके बाद बिना कुछ कहे काउंटर में हाथ लगा चाबी निकाल कर सारा जेवरात लूट लिया. लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने ‘तुमको छोड़ेंगे नहीं’ कहते हुए उसके कंधा में पिस्टल सटा कर गोली मार दी.

पुलिस का कहना है कि अगर अपराधियों का मनसा लूटपाट करना था तो लूटपाट के बाद व्यवसायी को गोली नहीं मारते. इससे स्पष्ट होता है कि व्यवसायी की हत्या एक प्लांट मर्डर है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी विनय कुमार का कहना है कि व्यवसायी विनोद कुमार सोनी हत्या कांड की गुत्थी लगभग सुलझा ली है. हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिह्न्ति भी कर लिया गया है. सिर्फ उनकी गिरफ्तारी बाकी है. पुलिस टीम हत्यारे को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने भी व्यवसायी के प्लांट मर्डर से इनकार नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version