माओवादी बंदी पर रेलवे में हाइअलर्ट
कमांडेंट ने दिया सख्ती का निर्देश मोतिहारी : नक्सली कमांडर मंटु खैरा की पुलिस मुठभेड़ मे हुयी मौत के विरोध में माओवादी संगठन ने सात मार्च को बंदी का एलान किया है. नक्सली बंदी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट किया गया है. इस दौरान रेल खंड पर नक्सली हमले की आशंका […]
कमांडेंट ने दिया सख्ती का निर्देश
मोतिहारी : नक्सली कमांडर मंटु खैरा की पुलिस मुठभेड़ मे हुयी मौत के विरोध में माओवादी संगठन ने सात मार्च को बंदी का एलान किया है. नक्सली बंदी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट किया गया है.
इस दौरान रेल खंड पर नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहने के आदेश दिये गये हैं. समस्तीपुर मंडल कार्यालय से जारी पत्र में मुजफ्फरपुर-सुगौली एवं रक्सौल-सीतामढ़ी रेल खंड को अतिसंवेदनशील बताया गया है. आरपीएफ कमांडेंट वी पी पंडित ने दोनों रेल खंड के आरपीएफ थाना को पत्र देते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.संभावना जताया है कि इस दौरान माओवादी संगठन अपने साथी की हुयी मौत के विरोध में बदला की भावना से रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इस दौरान रेल खंड पर रेल पटरी, पुल-पुलिया एवं गुजरने वाली ट्रेनों की सतत् निगरानी आवश्यक है. कमांडेंट ने रेल खंड पर रात्रि सुरक्षा में पायलट इंजन से गश्त करने एवं गुजरने वाली एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाने एवं स्टेशन प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने का निर्देश दिया है. वही किसी तरह की घटना की आशंका होने पर स्थानीय थाना पुलिस व अन्य एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाने का आदेश दिया है. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल ने बताया कि मुख्यालय से नक्सली बंदी को लेकर आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए है. अाधिकारीक आदेश के आलोक में सुरक्षा को लेकर सख्ती बरती जा रही है.