डायन का आरोप लगा महिला को घर से निकाला

सास, ननद व देवर पर नगर थाना में प्राथमिकी मोतिहारी : पति की मौत के बाद ससुरालवालों ने डायन का आरोप लगा प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. उसके आभूषण व कपड़े तक ससुराल वालों ने छीन लिया. अब उसके जीने का सहारा एक मात्र बेटी को भी मारने की कोशिश में लगी है. इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 4:42 AM

सास, ननद व देवर पर नगर थाना में प्राथमिकी

मोतिहारी : पति की मौत के बाद ससुरालवालों ने डायन का आरोप लगा प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. उसके आभूषण व कपड़े तक ससुराल वालों ने छीन लिया. अब उसके जीने का सहारा एक मात्र बेटी को भी मारने की कोशिश में लगी है. इसको लेकर पीिड़ता ने मंगलवार को नगर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. फिलहाल वह अपने मायके मुफस्सिल थाना के बसतपुर बाड़ा टोला में गुजर-बसर कर रही है. उसने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2010 में पश्चिमी चंपारण के ठकराहा भुआपट्टी गांव निवासी दुर्गेश कुमार से हुई थी. दुर्गेश पीडब्लूडी में लेखा-लिपिक के पद पर कार्यरत थे.
2016 में बीमारी से उनकी मौत हो गयी. पति की मौत के बाद ससुराल वाले डायन व कुलछनी कह प्रताड़ित करने लगे.घर से निकालने के बाद पति की मौत पर मिलने वाली सरकारी राशि पर भी रोक लगवा दी. उसने सास मंजू देवी,ननद रंजना कुमारी व उसके पति रामजी सिंह, देवर सौरभ कुमार व राकेश कुमार को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version