बिहार : डीएसपी के नाम पर राजद नेता ने लिये 50 हजार!
-रक्सौल में चर्चा कि विषय बना वायरल वीडियो-मामला पलनवा थाने के कांड के पर्यवेक्षण का-वीडियो में एसडीपीओ तीन लोगों से कर रहे पूछताछ-कांड से नाम निकालने को राजद नेता को दिये हैं रुपये रक्सौल: बिहार में पूर्वी चंपारण केरक्सौल शहर में एक वीडियो वायरल हुआ है, जो काफी चर्चा में है. इसमें एसडीपीओ राकेश कुमार […]
-रक्सौल में चर्चा कि विषय बना वायरल वीडियो
-मामला पलनवा थाने के कांड के पर्यवेक्षण का
-वीडियो में एसडीपीओ तीन लोगों से कर रहे पूछताछ
-कांड से नाम निकालने को राजद नेता को दिये हैं रुपये
रक्सौल: बिहार में पूर्वी चंपारण केरक्सौल शहर में एक वीडियो वायरल हुआ है, जो काफी चर्चा में है. इसमें एसडीपीओ राकेश कुमार पलनवा थाना क्षेत्र के नूर आलम व छठू राय से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ में दोनों डीएसपी को बता रहे हैं कि पलनवा थाने में दर्ज एक कांड से नाम हटाने के लिए राजद नेता सुरेश यादव ने उनलोगों से 50 हजार रुपये लिये हैं. डीएसपी पूछ रहे हैं कि आपलोगों ने 50 हजार रुपये क्यों दिये. दोनों बता रहे हैं कि उन्हें बताया गया कि 50 हजार नहीं देने पर उन्हें जेल भेज दिया जायेगा. इसलिए खेत बेच कर राजद नेता को पैसे दिये हैं.
वीडियो देखने से लग रहा है कि यह ठंड का मौसम का है. एसडीपीओ कार्यालय के बगल में खाली छत पर इसे बनाया गया है. बातचीत से साफ हो रहा है कि एसडीपीओ दोनों से उनके नाम पर लेनदेन के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं. वायरल वीडियो दो मिनट आठ सेकेंड का है. इसकी चर्चा रक्सौल में चारों तरफ हो रही है. वीडियो में जिस सुरेश यादव के नाम का जिक्र है, वह पिछले चुनाव में राजद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. चुनाव में उन्हें लगभग 61 हजार मत मिले थे. वह भाजपा प्रत्याशी से काफी कम मतों के अंतर से चुनाव हार गये थे.
हमने वीडियो वायरल नहीं किया है. न ही बनाया है. लेकिन वीडियो में जो बात है, वह सही है. किसी तीसरे व्यक्ति ने छुप कर इसे बनाया होगा. अभी वायरल किया गया है. मेरा मकसद किसी को बदनाम करने का नहीं है.
राकेश कुमार, एसडीपीअो, रक्सौल
हमें बदनाम करने के लिए इस वीडियो को बनाया गया है. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. आखिर किस परिस्थिति में इस तरह का वीडियो बना है. नूर आलम व छठू राय दो माह पूर्व मेरे पास आये थे. तब मैंने डीएसपी राकेश कुमार के यहां उन्हें भेज दिया था. अब इस तरह का वीडियो सामने आया है.
सुरेश यादव, राजद नेता