रंग में भंग डालनेवालों की खैर नहीं

अलर्ट. होली को लेकर जिले में पांच सौ क्विक रिस्पांस टीमों का गठन मोतिहारी : रंगोत्सव का त्योहार होली को ले जिले में प्रशासनिक मुस्तैदी बढ़ गयी है और शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की मंशा रखनेवाले शरारती व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए करीब पांच सौ क्विक रिस्पांस टीमें गठित की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 5:18 AM

अलर्ट. होली को लेकर जिले में पांच सौ क्विक रिस्पांस टीमों का गठन

मोतिहारी : रंगोत्सव का त्योहार होली को ले जिले में प्रशासनिक मुस्तैदी बढ़ गयी है और शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की मंशा रखनेवाले शरारती व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए करीब पांच सौ क्विक रिस्पांस टीमें गठित की गयी हैं. पंचायतों के अलावा थानों व प्रखंडों में यह टीम सक्रिय रहेगी और हर तरह की गतिविधियों की निगरानी करेगी.
जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अाधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान के संयुक्त हस्ताक्षर से इस बाबत आदेश निर्गत किया गया है. पंचायतों में पंचायत सचिव व हल्का कर्मचारी के संयुक्त नेतृत्व टीम बनाया गया है. इसी तरह प्रखंड व अंचलों में प्रखंड विकास
पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों व अंचलाधिकारियों के अलावा अन्य कई अधिकारियों को टीम में शामिल किया गया है. बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देने का सख्त निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि कोई संस्था बिना लाइसेंस के जुलूस निकलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
425 मजिस्ट्रेटों की हुई है तैनाती: होली को ले जिले में 425 मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गयी है और उनके साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के जवानों को तैनात किया गया है. सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी गयी है और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को हर तरह की परिस्थितियों से निपटने का आदेश दिया गया है.
विवादित स्थलों पर विशेष नजर रखने का आदेश: बताया गया है कि होलिका दहन को लेकर तनाव व अशांति फैलने की संभावना रहती है. ऐसे स्थलों पर विशेष नजर रखी जायेगी, जहां पूर्व से विवाद का कारण बनता रहा है. ऐसे स्थलों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई समय पर करने का आदेश दिया गया है.
गुंडा रजिस्टर रहेगा अपटूडेट : होली को ले गुंडा रजिस्टर को अपटूडेट करने का आदेश थानाध्यक्षों को दिया गया है और इस मामले में किसी भी तरह की खानापूर्ति नहीं करने का सख्त निर्देश दिया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने व किसी तरह की सूचना मिलने के साथ ही कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
बनाया गया है नियंत्रण कक्ष : होली को सभी अनुमंडलों के अलावा जिला मुख्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव को कोषांग का वरीय प्रभारी व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरकांत प्रसाद को प्रभारी बनाया गया है.कक्ष का फोन नम्बर-06252-230536 है. कक्ष में पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसी तरह से ढाका, रक्सौल, चकिया आदि अनुमंडलों में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
373 स्थान किये गये हैं चिह्नित : बताया गया कि जिले के 373 वैसे स्थलों को चिह्नित कर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है, जहां किसी तरह की अनहोनी होने की संभावना रहती है. शहर में 37, तुरकौलिया में 12, लखौरा में पांच, बंजरिया में पांच, पीपराकोठी में नौ, सुगौली में 13 व कोटवा में करीब आधा दर्जन स्थल चिह्नित है. इसी तरह से सभी अनुमंडलों में स्थल का चयन कर आवश्यक कार्रवाई की गयी है.
किसी भी तरह की सूचना मिलने
के साथ ही टीम करेगी कार्रवाई
पंचायतों से लेकर थाना व प्रखंडों तक रहेगी विशेष नजर
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
ने जारी किया आदेश
जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी

Next Article

Exit mobile version