तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला, फायरिंग व लूटपाट
मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत कढ़ान गांव में गुरुवार की रात महेंद्र राय के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. महेंद्र राय, उसके चाचा लालबाबू राय व भतीजा तेजनारायण राय को धारदार हथियार से मार घायल कर हजारों की संपत्ति लूट ली. उसके दरवाजे पर लगी बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वही […]
मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत कढ़ान गांव में गुरुवार की रात महेंद्र राय के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. महेंद्र राय, उसके चाचा लालबाबू राय व भतीजा तेजनारायण राय को धारदार हथियार से मार घायल कर हजारों की संपत्ति लूट ली. उसके दरवाजे पर लगी बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वही ट्रैक्टर पर पेट्रोल छिड़क जलाने का भी प्रयास किया. घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर एमसीसी का नारा लगाते व फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना को लेकर महेंद्र राय ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान ग्रामीण पुण्यदेव राय, बच्चा राय, भरत राय, दिनेश राय, नरेंद्र राय, चंदेश्वर राय, सुरेंद्र राय, नारथ राय, संजय राय, रूपेश राय, उपेंद्र राय, चंद्रिका राय सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर घर को चारों तरफ से घेर लिया. गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से फरसा चलाया. बचाने आये चाचा लालबाबू व भतीजा तेजनारायण को फरसा व चाकू से मार घायल कर दिया.
पॉकेट से 27 सौ नकद, आभूषण सहित अन्य सामान लूट दरवाजे पर लगी गाड़ी व मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. एमसीसी का नारा व फायरिंग करते हुए सभी भाग निकले. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए केसरिया थाना भेजा जायेगा.