कंपलिंग टूटा दो भागों में बंटी मालगाड़ी

पूर्वी चंपारण : गतिमान लॉग हॉल (दो मालगाड़ियों को जोड़ कर) डाउन मालगाड़ी बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. संयोग ही था कि रनथ्रू जा रही लॉग हॉल मालगाड़ी की स्पीड काफी कम थी. मालगाड़ी की कंपलिंग ब्लॉग सेक्शन में अचानक टूट गयी. इसके कारण मालगाड़ी के डिब्बे दो भागों में बंट गये. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 6:29 AM

पूर्वी चंपारण : गतिमान लॉग हॉल (दो मालगाड़ियों को जोड़ कर) डाउन मालगाड़ी बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. संयोग ही था कि रनथ्रू जा रही लॉग हॉल मालगाड़ी की स्पीड काफी कम थी. मालगाड़ी की कंपलिंग ब्लॉग सेक्शन में अचानक टूट गयी. इसके कारण मालगाड़ी के डिब्बे दो भागों में बंट गये. घटना जीवधारा-बंगरी स्टेशन के बीच हुई. इसके बाद मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर गाड़ियों के परिचालन रोक दिया गया़