घर बनाने गयी महिला से मांगी दो लाख की रंगदारी

दुस्साहस. एसपी से लगायी गुहार, मामले में प्राथमिकी दर्ज कहा, मोहल्ले में जमीन खरीद घर बनाना है, तो देनी होगी रंगदारी मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित अपनी जमीन पर मकान बनाने गयी एक महिला से दो लाख की रंगदारी मांगी गयी. उससे कहा गया कि इस मोहल्ला में कोई भी जमीन खरीद घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:33 AM

दुस्साहस. एसपी से लगायी गुहार, मामले में प्राथमिकी दर्ज

कहा, मोहल्ले में जमीन खरीद घर बनाना है, तो देनी होगी रंगदारी
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित अपनी जमीन पर मकान बनाने गयी एक महिला से दो लाख की रंगदारी मांगी गयी. उससे कहा गया कि इस मोहल्ला में कोई भी जमीन खरीद घर बनाता है तो उसको प्रति कठ्ठा चार लाख की रंगदारी देनी होती है. वरना मकान बनाना तो दूर जमीन पर कदम भी नहीं रखने दिया जाता. महिला ने उनकी धमकी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी. घटना को लेकर पीड़िता मलाही थाना के ममरखा गांव निवासी संजय सिंह की पत्नी वंदना देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया,लेकिन उसकी शिकायत को पुलिस ने नजर अंदाज कर दिया.आजित होकर उसने एसपी जितेंद्र राणा से मिलकर शिकायत की. एसपी के आदेश पर सोमवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
प्राथमिकी में वंदना देवी ने बेलबनवा के मैनेजर सहनी, छोटन सहनी, धुरेंद्र सहनी, देवा सहनी, उमरावती देवी सहित दस अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. वंदना देवी ने बेलबनवा मोहल्ला में घर बनाने के लिए दस घूर जमीन हरसिद्धि पैठानपट्टी के मनीर खां से रजिस्ट्री करायी है.
बिजली चोरी में दो पर प्राथमिकी
मधुबन. थाना क्षेत्र के योगौलिया टोला नन्हकार मे बिजली चोरी को लेकर दो लोगो के विरूध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी जेई सुजित कुमार ने दर्ज कराया है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नन्हकार गांव के अच्छेलाल राम और सुनील राम चोरी कर बिजली का उपभोग कर रहे थे, जिनके विरुध 5645-5645 रुपये के दर से जुर्मना किया गया है. जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष बीएन राम ने की.

Next Article

Exit mobile version