बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

छौड़ादानों के दर्जनों पंचायतों मेंे भारी बारिश के साथ गिरे ओले छौड़ादानो : प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचयत में सोमवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे सैकड़ो एकड़ में लगे किसानों की फसल बरबाद हो गयी है. जानकारी के अनुसार नरकटिया, भतनहिया, रामपुर, जीतपुर, खैरवा, तीनकोनी आदि पंचायत में बड़े-बड़े ओले गिरने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:37 AM

छौड़ादानों के दर्जनों पंचायतों मेंे भारी बारिश के साथ गिरे ओले

छौड़ादानो : प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचयत में सोमवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे सैकड़ो एकड़ में लगे किसानों की फसल बरबाद हो गयी है. जानकारी के अनुसार नरकटिया, भतनहिया, रामपुर, जीतपुर, खैरवा, तीनकोनी आदि पंचायत में बड़े-बड़े ओले गिरने की खबर है. इन पंचायतो में गेहूं, मक्का, प्याज आदि फसल को ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. इधर भेलवा गांव में एक पेड़ पर ठनका गिरने की सूचना है. हलांकि, ठनका से किसी जानमाल की क्षति नही हुई है.
वही प्रावि लौकहा में ओलावृष्टि के कारण कुछ देर के लिए वार्षिक मूल्यांकन का कार्य बाधित रहा. यह विद्यालय भूमि एवं भवन के आभाव में खुले आसमान के नीचे संचालित होता है. प्रधान शिक्षक मनीष कुमार ने बताया की एक ग्रामीण के बरामदे में बैठा कर देर से परीक्षा ली गई है. ओलावृष्टि से किसानों के फसल की क्षति को देखते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष दीपक कुमार ठाकुर एवं राजद अध्यक्ष ध्रुव यादव मुखिया पति शब्बीर अहमद ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version