ePaper

अन्ना के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा सम्मान यात्रा

22 Mar, 2017 5:12 am
विज्ञापन
अन्ना के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा सम्मान यात्रा

मोतिहारी : तिरंगा सम्मान यात्रा चंपारण के मोतिहारी से चलकर काश्मीर होते हुए कन्याकुमारी तक जायेगी. जहां शरहत पर तैनात जवानों को झंडा सौंप यह संदेश दिया जायेगा कि देश आप जैसे वीर सपूतों के साथ है. कार्यक्रम की शुरूआत चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर किया जा रहा है. 10 अप्रैल अन्ना हजारे […]

विज्ञापन

मोतिहारी : तिरंगा सम्मान यात्रा चंपारण के मोतिहारी से चलकर काश्मीर होते हुए कन्याकुमारी तक जायेगी. जहां शरहत पर तैनात जवानों को झंडा सौंप यह संदेश दिया जायेगा कि देश आप जैसे वीर सपूतों के साथ है. कार्यक्रम की शुरूआत चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर किया जा रहा है. 10 अप्रैल अन्ना हजारे के अलावा सलमा आगा,

अनुपम कश्यप, कुमार विश्वास, अमर सिंह, क्रिकेटर मनोज प्रभाकर, मोहमद उमेर अहमद ईलियासी सहित कई राष्ट्रीय स्तर के देशभक्त भाग लेंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को रेडक्रांस भवन में पूर्व मंत्री सह गांधी स्मारक समिति के सचिव ब्रजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के सुधांशु सुमन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष आचार्य आमोद मिश्र ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे आन बान और शान का प्रतीक है,

जिसमें सभी धर्म व वर्ग का सम्मान है. बैठक में रेडक्रांस के सचिव ई. विभूति नारायण सिंह ने विभिन्न प्रकोष्टो के गठन हेतु तिरंगा सम्मान आयोजन के स्वागत कमेटी विस्तार की आवश्यकता बतायी. इसको ले 23 मार्च को प्रबुद्धजनों की बैठक भी बुलायी गयी है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोगों को सम्मिलित करने पर बल दिया. मौके पर अधिवक्ता श्रीमति ममता रानी वर्मा, शशिभूषण पाठक, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बसंत जायसवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश प्रसाद सिन्हा, सिविल सोसायटी के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, ई. संजय सिंह, डा रूक्मिणी रमण मिश्र, सतीश टंडन, विजय राम, देवदत त्रिपाठी, चंदन झा, गुंजन मिश्रा, पंकज द्विवेदी ने भाग लिया.

चंपारण से कन्याकुमारी तक जायेगी यात्रा
कुमार विश्वास, सलमा आगा और मनोज प्रभाकर लेंगे भाग
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर की
गयी बैठक
देश के 707 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
प्रति गांव बंटेंगे 100 तिरंगे, लगाये जायेंगे पौधे
चंपारण से शुरू तिरंगा यात्रा जिस गांव होकर गुजरेगी, उस गांव के 100 युवकों व देशभक्तों को तिरंगा झंडा देगी. इसके अलावे देशभक्ति के लिए 100 इकोनॉमिकल प्लान यथा मेडिसनल प्लान, फूड प्लान आदि दिया जायेगा ताकि भविष्य में इसे आय भी अर्जित की जा सके. उक्त जानकारी देते हुए रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के संस्थापक सुद्धांशु सुमन, आचार्य आमोद मिश्र ने बताया कि बिहार में 40110 गांव है. इन गांवों से तिरंगा यात्रा गुजरेगी, जिसमें अन्ना हजारे के अलावे कई लोग भाग लेंगे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar