92 चौकीदार हुए बरखास्त

कार्रवाई. नये सिरे से विज्ञापन निकाल कर होगी बहाली मधुबन के हजारीलाल ने हाइकोर्ट में दायर की थी याचिका न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने जिले के 92 चौकीदारों को बरखास्त कर दिया है. उन्होनें पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की है.मामला वर्ष 2000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 5:13 AM

कार्रवाई. नये सिरे से विज्ञापन निकाल कर होगी बहाली

मधुबन के हजारीलाल ने हाइकोर्ट में दायर की
थी याचिका
न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने जिले के 92 चौकीदारों को बरखास्त कर दिया है. उन्होनें पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की है.मामला वर्ष 2000 का है.अवकाश प्राप्त करने वाले चाकीदारों के आश्रितों की अधिकांश बहाली अनुकंपा के आधार पर बहाली हुई थी.उसी समय मधुबन के हजारी लाल प्रसाद भी आवेदक था.जब उसकी बहाली किसी कारण से नही हुई तो वह न्यायाल का सहारा लिया.जहां न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है. न्यायालय ने इस मामले में फिर से विज्ञापन निकालकर बहाली करने को कहा है.
बताया गया है कि इस मामले में सरकार एलपीए में भी गयी थी लेकिन वहां भी खारिज कर दी गयी.इधर न्यायाल के इस कार्रवाई से एक तरफ रिट दायर करने वाले हजारी प्रसाद को राहत मिली है तो दूसरी तरफ 92 चौकीदारों के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लग गया है. इस बीच जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि न्यायालय
के आदेश के आलोक में कार्रवाई की गयी है.बताया कि चौकीदारों की बहाली से जूडे अन्य मामलों में मिली शिकायत की जांच की जाएगी और उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version