17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोल मॉडल के रूप में बने सामाजिक न्याय समिति

मोतिहारी : जिला परिषद के अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्रो पर टीएचआर का वितरण नही होना, मेनू के अनुसार भोजन नही देना, केंद्रो पर साइन बोर्ड का प्रदर्शित नही करना एवं सेविका को अपनी सुविधा अनुसार केंद्रो का संचालन अपने घर में करा बेहद गंभीर एवं संवेदनशील मामला माना है. साथ ही आमसभा का […]

मोतिहारी : जिला परिषद के अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्रो पर टीएचआर का वितरण नही होना, मेनू के अनुसार भोजन नही देना, केंद्रो पर साइन बोर्ड का प्रदर्शित नही करना एवं सेविका को अपनी सुविधा अनुसार केंद्रो का संचालन अपने घर में करा बेहद गंभीर एवं संवेदनशील मामला माना है.

साथ ही आमसभा का आयोजन नियमानुसार नही करना तथा जनप्रतिनिधियों को सम्मान नही देने पर नाराजगी जतायी है. इस पर कड़ा तेवर अपनाते हुए नियमानुसार आम सभा का आयोजन करने तथा जनप्रतिनिधियों का सम्मान देने का निर्देश दिया है. स्थानीय जिला परिषद में समाजिक न्याय समिति के बैठक में ये बाते कही. उन्होंने कहा कि केंद्रो का संचालन में राशि की निकासी जिन समितियों द्वारा की जाती है उसमें गड़बड़ी है. इसे सभी सीडीपीओ को अपने स्तर से सत्यापन करने का सुझाव दिया.

उन्होंने कहा कि केंद्रो के संचालन में या चयन में किसी प्रकार का आपत्ति प्राप्त होता है तो उसका निष्पादन त्वरित होना चाहिए. शिकायतों को शून्य पर ला कर इस जिला को एक रोल मॉडल के रुप में किया जाना चाहिए तभी समिति के बैठक को औचित समझा जायेगा.

समिति के अध्यक्ष मनोज मुखिया ने कहा कि जिला में सेविका-सहायिका के चयन में की जा रही अनियमितता तथा पोषक क्षेत्र एवं आरक्षण रोस्टर में किये जा रहे फेर बदल को गंभीरता से लिया जायेगा. नियोजन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए. साथ ही साथ न्याय समिति जिले में आंगनबाड़ी केंद्रो को शत-प्रतिशत संचालन कराने तथा व्याप्त अनियमितता को समाप्त करने को दृढ संकल्पित है. बैठक में प्रखंडो से आये सीडीपीओ एवं पदाधिकारियों के उपस्थित नही होने पर मामला को गंभीररता से लिया. मौके पर ध्रुव भगत, नसीम अख्तर, शैलेंद्र मिश्र, दिलीप कुमार, उमा देवी, कीरण देवी, रामू राम, नगीना देवी, मंजू देवी, प्रभा प्रवेश यादव, किरण देवी उपस्थित थे.
जिला परिषद में हुई सामाजिक न्याय समिति की बैठक
शामिल नहीं हुए सीडीपीओ व अन्य अधिकारी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel