11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम व शिक्षा मंत्री सहित कई गांधीवादी विचारक होंगे शामिल

11.30 बजे हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचेंगे सीएम मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे मोतिहारी पहुंचेगे. एमएस काॅलेज के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सत्याग्रह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा ने संयुक्त रूप […]

11.30 बजे हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचेंगे सीएम

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे मोतिहारी पहुंचेगे. एमएस काॅलेज के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सत्याग्रह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से बुधवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया. सभा स्थल से लेकर एमएस काॅलेज व उसके आसपास के इलाके को सुरक्षा घेरा में लिया गया है.दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है और कई एहतियाती कदम उठाये गये हैं. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में गांधी विचारक उपस्थित हो रहे हैं.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी भी उद्घाटनकर्ता के रूप में शामिल होंगे.
इनकी होगी उपस्थिति
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के अलावा महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी, नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक मेधा पाटकर, सर्वसेवा संघ, वर्धा में राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव विद्रोही, बंधुआ मजदूर मुक्ति मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अग्निवेश, पूर्व सांसद व वरिष्ठ गांधीवादी विचारक डाॅ रामजी सिंह सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें