14 साल का बंदी दे रहा परीक्षा

पताहीः. प्रखंड क्षेत्र स्थित विद्यापति पब्लिक स्कूल पदुमकेर में मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. केंद्र पर सुगौली एवं कोटवा प्रखंड के चार उच्च विद्यालयों के 1635 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली में 796 में 789 एवं द्वितीय पाली में 839 में 833 परीक्षार्थियों ने परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2014 6:12 AM

पताहीः. प्रखंड क्षेत्र स्थित विद्यापति पब्लिक स्कूल पदुमकेर में मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. केंद्र पर सुगौली एवं कोटवा प्रखंड के चार उच्च विद्यालयों के 1635 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली में 796 में 789 एवं द्वितीय पाली में 839 में 833 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, प्रिंस कुमार पुलिस अभिरक्षा में केंद्रीय कारा मोतिहारी से परीक्षा में शामिल हुआ.

उसके हाथ में हथकड़ी लगी थी. प्रिंस चंद्र गोपाल उच्च विद्यालय कोटवा का छात्र है. आश्चर्यजनक बात तो यह है कि उसकी उम्र महज 14 वर्ष है. दूसरी तरफ बिहार बोर्ड की गलती से एडमिट कार्ड पर महिला के जगह पुरुष छापे जाने से 1635 छात्रों में अकेली रंजू भी परीक्षा दे रही है. परीक्षा को शांतिपूर्ण सफल बनाने में बीडीओ सुनीता कुमारी, थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, नरेश पासवान, सोनफी पासवान, सीडीपीओ अर्चना कुमारी, विद्यापति झा, चंदन झा, विनोद दास, प्राचार्य पी चक्रवर्ती लगे थे.

Next Article

Exit mobile version