शहर में शिक्षक से 67 हजार उड़ाये

मोतिहारी : साइबर फ्रॉड आम पब्लिक के जेब से पैसा निकालने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है. इस तरह की घटना शनिवार को घटित हुई है. मामले में नगर थाना में एक आवेदन पकड़ीदयाल थाना के डूमरबाना राजकीय उत्क्रमित मवि के शिक्षक विजय कुमार ने दिया है. श्री कुमार ने बताया कि चांदमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 2:59 AM

मोतिहारी : साइबर फ्रॉड आम पब्लिक के जेब से पैसा निकालने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है. इस तरह की घटना शनिवार को घटित हुई है. मामले में नगर थाना में एक आवेदन पकड़ीदयाल थाना के डूमरबाना राजकीय उत्क्रमित मवि के शिक्षक विजय कुमार ने दिया है. श्री कुमार ने बताया कि चांदमारी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से कुछ पैसा निकाला. खाता में शेष 67,495 रुपये शेष रह गया. पैसा निकालने के बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि आपका एटीएम क्लोज कर दिया गया है.

आप अपना पिन नंबर भेजें. मैसेज भेज इनका पैसा तीन चार बार में निकाल लिया गया. विजय कुमार ने एटीएम से चेक किया तो पैसा निकाल लिया गया था. वे स्टेट बैंक के प्रधान शाखा में गये तो बताया गया कि आपके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. चुकी बैंक के तरफ से ऐसा कोई मैसेज नही भेजा गया. विजय को पुलिस की शरण लेनी पड़ी. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version