शातिर कुणाल पुलिस अभिरक्षा से फरार

मोतिहारी : न्यायालय परिसर से पुलिस अभिरक्षा से शातिर अपराधी कुणाल सिंह हथकड़ी व रस्सा लेकर फरार हो गया. घटना सोमवार शाम की है. उसे सेंट्रल जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी व रस्सा लेकर भाग निकला. वह पीपरा कुअरपुर पंचायत के मुखिया पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 4:35 AM

मोतिहारी : न्यायालय परिसर से पुलिस अभिरक्षा से शातिर अपराधी कुणाल सिंह हथकड़ी व रस्सा लेकर फरार हो गया. घटना सोमवार शाम की है. उसे सेंट्रल जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी व रस्सा लेकर भाग निकला. वह पीपरा कुअरपुर पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र ठाकुर की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. वहीं, मुखिया पुत्र राजकपुर ठाकुर की हत्या में भी उसका नाम आया था.

कुणाल पीपराकोठी थाना के बंगरी कुड़िया गांव का रहनेवाला है. घटना के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए शहर की नाकेबंदी कर पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. उसके गांव सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. कुणाल को मुखिया पति की हत्या के मामले में एसीजेएम
शातिर कुणाल पुलिस
11 के न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था. सिपाही गणेश सिंह उसको पेशी के बाद वापस कोर्ट हाजत लेकर लौट रहा था. इस दौरान सिपाही को धक्का देकर कुणाल हथकड़ी व रस्सा के साथ भाग निकला.
वर्ष 2015 के मार्च महीने में कुअंरपुर पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उसमें राजकपूर ने पीपराकोठी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने कुणाल सहित अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था. कोर्ट में मामला चल ही रहा था कि 2017 के शुरुआती महीने में मुखिया पुत्र राजकपूर की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. उसकी हत्या में भी कुणाल सहित अन्य का नाम सामने आया था. इधर, कुणाल पर केस उठाने के लिए एक सप्ताह पहले मुखिया मालती देवी के बड़े पुत्र ने जेल से धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन भी दिया था.
कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, हथकड़ी व रस्सा लेकर भागा
मुखिया पति की हत्या में दो साल से सेंट्रल जेल में था बंद
मुखिया पति की हत्या में है आरोपित
मुखिया पुत्र राजकपुर की हत्या में भी आया था उसका नाम

Next Article

Exit mobile version