हडताल पर रहे शहर के ऑटो-रिक्शा चालक
मोतिहारी : मोतिहारी ऑटो-रिक्सा चालक सोमवार को हडताल पर रहे.इस कारण टेम्पो का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा और यात्री परेशान रहे.केंद्र सरकार द्वारा अनुज्ञप्ति के टैक्स में की गयी वृद्धि के खलाफ आंदालन पर थे.चालकों ने केंद्र सरकार पर बेवजह बोझ डालने का आरेप लगाया और कहा कि टैक्स वृद्धि कर परेशान किया […]
मोतिहारी : मोतिहारी ऑटो-रिक्सा चालक सोमवार को हडताल पर रहे.इस कारण टेम्पो का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा और यात्री परेशान रहे.केंद्र सरकार द्वारा अनुज्ञप्ति के टैक्स में की गयी वृद्धि के खलाफ आंदालन पर थे.चालकों ने केंद्र सरकार पर बेवजह बोझ डालने का आरेप लगाया और कहा कि टैक्स वृद्धि कर परेशान किया जा रहा है.इस अवसर पर चालक संघ के अध्यक्ष शकील रजा,कार्यारी अध्यक्ष चंदन सिंह,सुधीर शर्मा,समशुल आलम,मोनु खां,ध्रुव गुप्ता,पप्पु खां,मो.सद्दाम,ध्रुव गुप्ता,राहुल सिंह,मुकेश पासवान,पिन्टू तिवारी,विक्की खां,मो. रहीम देवान,मो. अब्दुल्लाह हडताल पर डटे हुए थे.