परिवहन संचालकों ने जाम की सड़क

मांग. पंजीयन शुल्क में बढ़ोतरी का िवरोध मोतिहारी : बिहार मोटर्स ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के सदस्यों ने व्यवसायी व अन्य वाहनों के पंजीकरण शुल्क में वूद्धि के खिलाफ फेडरेशन के आह्वान पर पूर्वी चंपारण में चक्का जाम आंदोलन किया गया. जाम के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही. फेडरेशन के जिलाध्यक्ष कुमोद सिंह ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 4:37 AM

मांग. पंजीयन शुल्क में बढ़ोतरी का िवरोध

मोतिहारी : बिहार मोटर्स ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के सदस्यों ने व्यवसायी व अन्य वाहनों के पंजीकरण शुल्क में वूद्धि के खिलाफ फेडरेशन के आह्वान पर पूर्वी चंपारण में चक्का जाम आंदोलन किया गया.
जाम के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही. फेडरेशन के जिलाध्यक्ष कुमोद सिंह ने बताया कि नये वाहनों के पंजीकरण, बीमा, फिटनेश फेल होने पर 50 रुपये प्रतिदिन फाइल, ड्राइविंग लाइसेंस का तीनगुणा फी बढ़ोतरी, लाइसेंस नवीकरण फेल होने पर 1250 रूपया जुर्माना आदि के खिलाफ चक्का जाम किया गया.
अगर सरकार नयी टैक्स वृद्धि वापस नहीं लेती है तो आगे रणनीति तय कर आगे अनिश्चितकालिन चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, विजय सिंह, सचिव सत्येंद्र मिश्र, महासचिव मुन्ना सिंह, अजय सिंह, राजीव कुमार, शंभू सिंह, गणेश जायसवाल, डा रहमान, विकास जायसवाल, केएम सिंह थे.

Next Article

Exit mobile version