नप के मुख्य पार्षद का पद होगा अतिपिछड़ा

मोतिहारी : नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी होने के साथ जिले के दो नगर परिषद व चार नगर पंचायत के वार्डो में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. मोतिहारी नगर परिषद मुख्य पार्षद का पद अतिपिछड़ा के श्रेणी में रखा गया है. वहीं ढाका नगर पंचायत को सामान्य श्रेणी में रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 2:06 AM

मोतिहारी : नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी होने के साथ जिले के दो नगर परिषद व चार नगर पंचायत के वार्डो में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. मोतिहारी नगर परिषद मुख्य पार्षद का पद अतिपिछड़ा के श्रेणी में रखा गया है. वहीं ढाका नगर पंचायत को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. वैसे अधिकारिक तौर पर मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के आरक्षण की पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों पर विश्वास करें तो मोतिहारी नप मुख्य पार्षद का सीट अतिपिछड़ा ही होगा. इसको ले कई दिग्गज चुनावी समर में कूदने को तैयार है.

चुनाव प्रक्रिया एक नजर में
नामांकन प्रक्रिया: सात अप्रैल से
नामांकन तिथि: 7-15 अप्रैल
संवीक्षा की तिथि: 19-20 अप्रैल
नाम वापसी की तिथि: 24 अप्रैल
प्रतीक आवंटन: 25 अप्रैल
मतदान की तिथि: 14 मई
मतदान का समय: सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक
मतगणना की तिथि: 16 मई
चुनाव नामांकन तिथि जारी होने के साथ विभागीय स्तर पर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है.
सुनील कुमार,
डीपीओ, मोतिहारी

Next Article

Exit mobile version