9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई के लिए केबीसी विजेता ने उठायी कुदाल

पहल . हड़ताल से शहर की स्थिति बनी नारकीय मोतिहारी : नगर परिषद के अनुबंधित कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है. हड़ताल के करीब डेढ़ माह हो गये. किसी समझौते या हड़ताल टूटने की उम्मीद छोड़ लोग अपने हाथ कुदाल उठा सफाई कर रहे है तो कही कचडे के […]

पहल . हड़ताल से शहर की स्थिति बनी नारकीय

मोतिहारी : नगर परिषद के अनुबंधित कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है. हड़ताल के करीब डेढ़ माह हो गये. किसी समझौते या हड़ताल टूटने की उम्मीद छोड़ लोग अपने हाथ कुदाल उठा सफाई कर रहे है तो कही कचडे के ढ़ेर में आग लगा दी जा रही है. मुख्य सड़कों पर तो लोग अगल-बगल से निकल जा रहे है लेकिन मोहल्लों में तो नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. वार्ड नंबर 12 हनुमानगढ़ी नाका दो के पीछे और आस-पास तो नाले में शौचालय का कचड़ा बह रहा है.
गंदगी से तंग केबीसी विजेता सुशील कुमार स्वयं कुदाल उठा सफाई करते देखे गये. पूछने पर कहा कि कितना दिन नप प्रशासन के भरोसे रहा जायेगा. लोगों को भी स्वयं सफाई कार्य में जुट जाना चाहिए. रामचंद्र प्रसाद कहते हैं कि समझ में नहीं आ रहा है कि शताब्दी समारोह के तैयारी के बीच लंबा हडताल कैसे चल रहा है. वार्ड नंबर 10 उर्दू लाइब्रेरी रोड में कचडे का ढेर मुर्गा व बकरी का चारा बना गया है तो नाका रोड व धाजा गली में नाले में सूअरों का मंडराना संक्रामक रोग के फैलाव का संकेत दे रहा है.
गंदगी की ढेर पर भावी उम्मीदवारों के लगे बोर्ड
विभिन्न मोहल्लों में कचडों के सफाई की चिंता किसी को भी नहीं है. छोटी बात पर बयानबाजी करनेवाले विभिन्न दलों के नेता भी न जाने क्यों चुप है. इसी कड़ी में कचडे वाली सड़क किनारे पोल पर सेवा का दावा करनेवाले भावी वार्ड प्रत्याशियों के बोर्ड भी लगे है. यहीं नहीं फलैक्स बोर्ड के माध्यम से मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद द्वारा शताब्दी वर्ष में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है.
कार्यालय में ताला, सीढ़ी पर कुत्ते का पहरा: नप कार्यालय के उपरी मंजिल में ताला है तो उक्त गेट के सीढ़ी पर कचडों के बीच लावारिश कुत्ते सो रहे है. मठियाडीह के रामबाबू, वार्ड 22 के राहुल आजम, अगरवा की अंजुम कुत्ते के भय से बुधवार को उपर नहीं बढ़ रही थी. सबों ने कहा कि टैक्स किसे दूं. ताला बंद है और कुत्ते का पहरा है. कोई नक्शा पास कराने आया है. क्या करूं
नवपदस्थापित इओ हरवीर गौतम ने कहा कि हड़ताल समाप्ति का प्रयास चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें