न्यायिक कार्य से आज अलग रहेंगे अधिवक्ता

मोतिहारी : ऑल इंडिया बार काउंसिल के आह्वान पर जिला विधिज्ञ संघ भवन में अधिवक्ताओं की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से शुक्रवार को न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया गया. यह निर्णय भारत सरकार के विधि आयोग द्वारा पारित अधिसूचना में अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात के बिंदु पर लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 4:55 AM

मोतिहारी : ऑल इंडिया बार काउंसिल के आह्वान पर जिला विधिज्ञ संघ भवन में अधिवक्ताओं की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से शुक्रवार को न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया गया. यह निर्णय भारत सरकार के विधि आयोग द्वारा पारित अधिसूचना में अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात के बिंदु पर लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषनारायण कुंअर ने की और संचालन महासचिव डाॅ शंभू सिंह ने किया.

मौके पर राजीव कुमार उर्फ पप्पू द्विवेदी, कन्हैया कुमार सिंह, नरेंद्र मिश्र, चितरंजन सिंह, राजीव शंकर वर्मा, रामाकांत वर्मा, दिनेश पांडेय, रामाकांत राकेश, मनोज कुमारसहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाग लिया.

अरेराज ़ अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता 31 मार्च को न्यायालय कार्य से अलग रहेंगे. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के सचिव सुरेश पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घोषणा की है कि ऑल इंडिया बार काउंसिल व बिहार स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर शुक्रवार को कार्य से अलग रहेंगे़
जिससे किसी भी केस में पैरवी का कार्य नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version