मोतिहारीः शहर के जानपुल-अवधेश चौक मुख्य पथ पर शुक्रवार को ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र रूपेश कुमार की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरहा गांव निवासी नंदू प्रसाद का पुत्र है. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद चालक को बंधक बना लिया और ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया. उनका गुस्सा इससे भी शांत नहीं हुआ.
वे लोग आगजनी कर सड़क को जाम कर दिये, जिसके कारण सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन सहित आसपास के कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशितों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वे लोग मृतकों के परिजन को सरकारी मुआवजा, ट्रैक्टर के मालिक व चालक पर कठोर कार्रवाई तथा जानपुल से अवधेश चौक के बीच में चार ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रूपेश गोपाल साह उच्च विद्यालय का छात्र था. शुक्रवार को ट्यूशन पढ़ कर साइकिल से घर जा रहा था. इसी बीच कोल्हुअरवा चौक के ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही बरतते हुए उसे कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ट्रैक्टर का नंबर बीआर05ए/7927 है, जो गांधी नगर रमना मुहल्ला के टुनटुन साह की बतायी जा रही है. चालक को कुछ लोग एक कमरा में बंद कर दिया है. पुलिस चालक को छुड़ाने के प्रयास में है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
कोल्हुअरवा के रहने वाले डॉ हरिशंकर तिवारी का कहना था कि जानपुल व अवधेश चौक के बीच कम से कम चार डिवाइडर बने. नाबालिग को चालक रखने वाले वाहन मालिकों पर कठोर कार्रवाई हो. तभी जाकर सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी.