गरमा मक्का और मूंग का लक्ष्य निर्धारित
शत-प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा बीज खाते में ट्रांसफर होगी राशि अनुदान राशि मधुबन : प्रखंड गरमा फसल के मूंग और मक्का की खेती के लिये 143 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त कृषि क्षेत्र के लिये छह क्विंटल मूंग बीज आवंटित किया गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार दास के […]
शत-प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा बीज
खाते में ट्रांसफर होगी राशि अनुदान राशि
मधुबन : प्रखंड गरमा फसल के मूंग और मक्का की खेती के लिये 143 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त कृषि क्षेत्र के लिये छह क्विंटल मूंग बीज आवंटित किया गया है.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार दास के हवाले से किसान सलाहकार भाग्यनारायण शर्मा ने बताया कि अंतवर्त्ती फसल प्रत्यक्षण के लिये मक्का और मूंग का 15 एकड़ लक्ष्य है, जिसके लिये किसानों को 1960 रूपये देना पड़ेगा. अनुदान की राशि खाते में आरटीजीएस होगा. शंकर मक्का प्रत्यक्षण के लिये 53 एकड़ है, जिसके लिये एक किसान को 1600 रूपये देना पड़ेगा. गरमा मूंग प्रत्यक्षण के लिये 15 एकड़ है, जिसके लिए 1680 रूपये, आरकेभीवाई अंतवर्ती फसल प्रत्यक्षण के लिये 15 एकड़, इसके लिए 1960 रूपये देना पड़ेगा.
बताया कि एक किसान को एकड़ के लिये बीज मुहैया कराया जायेगा.किसान को अधिकृत दुकान जय माता ट्रेडर्स बंजरिया से खरीददारी करनी पड़ेगी, जिसके लिये पहले रुपये जमा करके बीज खरीदना है. किसानों को प्रखंड कृषि कार्यालय में अपना बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा कर अनुमति लेना होगा.उसके बाद ही उन्हें बीज आवंटित किया जायेगा.अंतवर्ती कृषि क्षेत्र के लिये छह क्विटंल बीज में एक किसान को न्यूनतम चार किलो और अधिकतम आठ किलो बीज मिलेगा.जिसके प्रत्येक किसान 140 रूपये के दर खरीददारी करनी है.जिनके खाते में 120 रूपये के दर अनुदान की राशि ट्रांसफर की जायेगी.